एलडीए : बटलर झील में बने आईलैंड कैफेटेरिया में अगले माह से सैर-सपाटा कर सकेंगे लोग

बटलर झील में बने आईलैंड कैफेटेरिया में अगले माह से सैर-सपाटा कर सकेंगे लोग
UPT | एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा करते।

Oct 18, 2024 22:46

एलडीए द्वारा बटलर झील में बनाया गया कैफेटेरिया में अगले महीने से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही बटलर पैलेस को बुक कैफे के रूप में संचालित करने एवं अनुरक्षण के कार्य के लिए शीघ्र ही आरएफपी निकाली जाएगी।

Oct 18, 2024 22:46

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा बटलर झील में बनाया गया कैफेटेरिया में अगले महीने से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही बटलर पैलेस को बुक कैफे के रूप में संचालित करने एवं अनुरक्षण के कार्य के लिए शीघ्र ही आरएफपी निकाली जाएगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों को इस बाबत तैयारी कराने के निर्देश दिए। 

जल्द टेंडर कराने का निर्देश
उपाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में अवस्थापना निधि से स्वीकृत हुए 180 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेंडर हर हाल में 15 नवम्बर तक करा लिया जाए। टेंडर की प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से विलम्ब होने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेहरू इन्क्लेव के अध्यासियों द्वारा स्थानीय पार्क में सौंदर्यीकरण व हॉर्टीकल्चर का कार्य कराने की लगातार मांग की जा रही है, जिस पर जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कराकर काम शुरू करवाया जाए। वहीं, पिपराघाट अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-02 तक सड़क, आरसीसी नाले व पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्किंग एरिया में जाली लगाकर घेरा बनाते हुए वाहनों के लिए मार्किंग करायी जाए। 

सड़क चौड़ीकरण में विलंब पर जताई नाराजगी
वहीं, शारदा नगर योजना में रतनलोक अपार्टमेंट के आसपास सड़क चौड़ीकरण के कार्य में निविदा खुलने के बाद समिति से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया में विलम्ब होने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अभियंताओं को सख्त हिदायत दी कि निविदा खुलने के एक महीने के अंदर स्वीकृति लेकर स्थल पर कार्य शुरू करवा दिया जाए। इसके अलावा सामुदायिक केन्द्रों के संचालन एवं अनुरक्षण के कार्य की समीक्षा में पाया गया कि अभियंत्रण जोन-1 के अतिरिक्त अन्य किसी जोन द्वारा आरएफपी नहीं निकाली गयी है। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि सामुदायिक केन्द्रों के संचालन एवं अनुरक्षण के लिए शीघ्र ही आरएफपी जारी करायी जाए। 

अनाधिकृत बस्ती हटाने के निर्देश 
इसके अलावा धेनुमति अपार्टमेंट के पीछे अनाधिकृत रूप से बसी बस्ती को हटाने के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि वहां के अध्यासियों को विस्थापित करने के बाद ही कार्यवाही करायी जाए। इसके लिए बस्ती के लोगों को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कराकर इसे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर, अजीत कुमार एवं अजय गोयल समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

Also Read

यूजीसी नेट परीक्षा में 250 से अधिक स्टूडेंट्स हुए सफल, 45 ने JRF के लिए किया क्वालीफाई

18 Oct 2024 11:18 PM

लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय : यूजीसी नेट परीक्षा में 250 से अधिक स्टूडेंट्स हुए सफल, 45 ने JRF के लिए किया क्वालीफाई

लविवि छात्रों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस बार विश्वविद्यालय के 213 छात्रों ने नेट और 48 छात्रों ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। और पढ़ें