लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए का पोर्टल व वेबसाइट जल्द ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इससे वेबसाइट का रिस्पांस टाइम बेहतर हो जाएगा। साथ ही किसी भी तरह की इंट्री को ऑनलाइन ट्रेस करके सत्यापित किया जा सकेगा।
Lucknow News : एलडीए का पोर्टल-वेबसाइट होगी हाईटेक, नए साॅफ्टवेयर में सुरक्षित होगा डाटा
Aug 14, 2024 00:13
Aug 14, 2024 00:13
- बेबसाइट का रिस्पांस टाइम होगा बेहतर
- नए साफ्टवेयर में डाटा रहेगा सुरक्षित
पुराने साॅफ्टवेयर में कम्यूनिटी सपोर्ट बंद
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण में जो ईआरपी साॅफ्टवेयर चल रहा है, उसकी टेक्नोलाॅजी कई वर्ष पुरानी है। वर्तमान में यह टेक्नोलाॅजी प्रचलित नहीं है और इनका कम्यूनिटी सपोर्ट भी बंद हो चुका है। इस ईआरपी में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) न तो यूजर फ्रेंडली है और न ही आज के मानकों पर खरा उतरता है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा जब भी आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन खोले जाते हैं, तब वेबसाइट पर अत्याधिक ट्रैफिक बढ़ने से वेब पोर्टल पर रिस्पाइंड टाइम धीमा हो जाता है। साथ ही कई बार वेबसाइट बंद होने की भी शिकायतें सामने आती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के लिए नया ईआरपी साॅफ्टवेयर विकसित करने का निर्णय किया है।
नया साॅफ्टवेयर वर्क फ्लो बेस्ड
एलडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी के साथ क्या-क्या फीचर्स होंगे, इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। नया साॅफ्टवेयर विकसित करने के लिए ईओआई आमंत्रित किया गया है, जिसकी बिड इस माह 17 अगस्त को खोली जाएगी। नया ईआरपी साॅफ्टवेयर वर्क फ्लो बेस्ड होगा। जिससे ऑपरेटर द्वारा की जाने वाले इंट्री को जरूरत पड़ने पर आसानी से ट्रेस करके सत्यापित किया जा सकेगा। साथ ही नयी व्यवस्था लागू होने से वेबसाइट का रिस्पाॅन्ड टाइम कई गुना तेज हो जाएगा।
नए साॅफ्टवेयर में छेड़छाड़ की संभावना नहीं
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पुराने साॅफ्टवेयर में तकनीकि खामियों के चलते डाटा की सुरक्षा सुदृढ़ नहीं है। नया साॅफ्टवेयर विकसित किए जाने के बाद सारा डाटा उसमें माइग्रेट कर दिया जाएगा, जोकि पूरी तरह सुरक्षित होगा और डाटा में किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं रहेगी। इसके अलावा नए सॉफ्टवेयर में व्हाट्सएप बाॅट, चैटबाॅट व डिजीलाॅकर टूल्स के साथ और भी नए फंक्शन्स संचालित हो सकेंगे।
आधार बेस्ड सत्यापन की सेवा भी होगी
उपाध्यक्ष ने बताया कि नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर संचालित ईआरपी में प्लानिंग, सम्पत्ति, अभियंत्रण, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, अभिलेखागार, अनुरक्षण, विधि व जनसूचना आदि अनुभागों के माॅड्यूल विकसित किये जाएंगे। इसमें पेमेंट गेट-वे, डिजिटल सर्टीफिकेट, डाॅक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम, आधार बेस्ड वेरीफिकेशन जैसी अन्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
Also Read
10 Sep 2024 03:42 PM
पूरा प्रदेश एक्सप्रेसवे के नेटवर्क से जुड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत विस्तार को हरी झंडी मिली है... और पढ़ें