यूपी के अंकुश कुमार, अमन पाल और अभव्या तिवारी ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान को शानदार शुरुआत दिलाई।
नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप : यूपी के अंकुश, अमन और अभव्या ने स्वर्ण जीतकर की शानदार शुरुआत
Jan 18, 2025 21:23
Jan 18, 2025 21:23
आंध्र प्रदेश के तन्विथ उदय ने जीता स्वर्ण
यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन हुई स्पर्धाओं में सब जूनियर बालक व्यक्तिगत पूमसे में आंध्र प्रदेश के तन्विथ उदय ने स्वर्ण, मणिपुर के मालेमंगनबा नुंगलेप्पम ने रजत पदक और यूपी के अक्षत सूर्यांश व नवदीप मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालिका व्यक्तिगत पूमसे में दिल्ली की नायशा शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। यूपी की वर्णिका कपूर को रजत और आरवी सिंह व समृद्धि आर्या ने कांस्य पदक जीता। कैडेट बालिका व्यक्तिगत पूमसे में यूपी की अभव्या तिवारी ने स्वर्ण, आर्शी सिंह ने रजत, अंशिका खोखर और कौशिकी सिंह यादव ने कांस्य पदक जीते।
यूपी के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
कैडेट बालक व्यक्तिगत पूमसे में आंध्र प्रदेश के जी.करुण्या संदीप ने स्वर्ण, दिल्ली के रोहन ने रजत और यूपी के के दक्ष प्रताप सिंह व अनिरूद्ध शुक्ला ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में अमन पाल ने स्वर्ण, अंश शर्मा ने रजत एवं अंश वर्मा व निखिल सोनी ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालक अंडर-148 सेमी में प्रदेश के अंकुश कुमार ने स्वर्ण, रूद्र प्रताप व हरियाणा के पंकज ने कांस्य पदक और दिल्ली के रोहन ने रजत पदक जीता। कैडेट बालिका अंडर-156 सेमी. में हरियाणा की तनु ने स्वर्ण, यूपी की आकांक्षा कुशवाहा ने रजत, पूर्णिमा मौर्या और नंदिनी ने कांस्य पदक जीते।
1700 खिलाड़ी करेंगे जोर-आजमाइश
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने बताया कि चैंपियनशिप में 24 राज्यों व इकाईयों की टीमों से 1700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कुमाऊं रेजीमेंट और सर्विसेज के खिलाड़ी भी शामिल है। इस अवसर पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर, उपाध्यक्ष एल.सुकुन सिंह, डिप्टी सीईओ मनोज कुमार, राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह हाडा, बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव समता राही, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Also Read
18 Jan 2025 09:49 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम शनिवार को नेपाल रवाना हो गयी। विश्वविद्यालय की टीम पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए विदेश गयी है। और पढ़ें