नववर्ष 2025 : सीएम योगी बोले- नए भारत का नया यूपी विकास-विरासत को ले जा रहा आगे, मायावती-अखिलेश ने भी दी बधाई

सीएम योगी बोले- नए भारत का नया यूपी विकास-विरासत को ले जा रहा आगे, मायावती-अखिलेश ने भी दी बधाई
UPT | CM Yogi Adityanath

Jan 01, 2025 09:18

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।

Jan 01, 2025 09:18

Lucknow News : नव वर्ष 2025 के आगमन पर राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में देर रात तक जगह-जगह जश्न होते रहे। खासतौर से युवाओं ने बेहद उत्साह से नए साल का स्वागत किया। देर रात तक पार्टियां होती रहीं। वहीं नए साल की पहली सुबह से लोग एक दूसरे को बधाई देने में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व अखिलेश यादव सहित सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों ने नए साल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल की कामना की है। 

सीएम योगी : नए साल में यूपी की समृद्धि की तेज होगी रफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईस्वी सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2025 में प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी। 



डबल इंजन की सरकार से बदला लोगों का जीवन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

केशव मौर्य-ब्रजेश पाठक ने कही सुख-समृद्धि की कामना 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समस्त देश व प्रदेश वासियों को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप व आपके परिजनों के जीवन में नई खुशियां, सुख, शांति-समृद्धि एवं वैभव लेकर आए । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नववर्ष 2025 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लेकर आये, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

अखिलेश-मायावती ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शान्ति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनायें। सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी जिंदगी को खुश व खुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना।

Also Read

मूल विद्यालय वापसी का रास्ता साफ, महिलाओं के लिए ससुराल जाने का मौका, तबादला आदेश जारी

3 Jan 2025 10:23 PM

लखनऊ डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर : मूल विद्यालय वापसी का रास्ता साफ, महिलाओं के लिए ससुराल जाने का मौका, तबादला आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शासन ने नए साल का तोहफा देते हुए मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर... और पढ़ें