बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मानदेय...
Raebareli News : आंगनबाड़ी में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी, 350 पदों पर मांगे आवेदन
Mar 13, 2024 17:52
Mar 13, 2024 17:52
जिले में रिक्त हैं 350 पद
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों का परियोजनावार विवरण के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री का 01 पद रिक्त है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए राही, लालगंज एवं दीनशाहगौरा परियोजना में 5, हरचन्दपुर एवं बछरावा में 43, शिवगढ़ में 8, सतांव एवं अमावां में 10, महराजगंज में 40, खीरों में 15, ऊंचाहार में 21, जगतपुर में 4, रोहनिया एवं छतोह में 9, सलोन में 46, सरेनी में 35, डलमऊ में 34 तथा डीह में 7 यानि कुल 350 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पद हैं। ये पद केवल महिला अभ्यर्थी के लिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं उसके समकक्ष होगी। आवेदक का रिक्त पद के वार्ड/ग्रामसभा की स्थायी निवासी एवं ग्रामसभा में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित न्याय पंचायत की स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
ये होंगी शर्तें
आवेदक की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। केवल विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 03 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी। उपरोक्त पदों की अर्हता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया सहित विस्तृत प्रपत्र एवं सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास विभाग) कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
यहां ले सकते हैं जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त पदों का ग्रामसभा/वार्डवार विवरण एवं आरक्षण सहित अर्हता का पूर्ण विवरण जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील एवं विकास खण्ड आदि कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। विभागीय वेबसाइट http://upanganwadibharti.in पर अपलोड है।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें