रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के भावपुर गांव में कार सवार बदमाशों ने एक सफाई कर्मचारी का अपहरण कर उसे बुरी तरह से पीटने और लूट का मामला सामने आया है...
सफाई कर्मचारी से मारपीट और लूट : कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, मामला दर्ज
Jan 05, 2025 13:28
Jan 05, 2025 13:28
जमीनी विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम
घटना 2 जनवरी की शाम करीब 5 बजे की है। सफाई कर्मचारी जय करण ड्यूटी समाप्त करके अपने घर लौट रहे थे। तभी गांव के पास स्थित प्राइमरी विद्यालय के नजदीक खड़ी एक कार से बदमाश उतरे और उन पर हमला कर दिया। दबंग की पिटाई से सफाई कर्मी का पैर व हाथ फैक्चर हुआ है। जानकारी मिली है कि जमीनी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। घायल सफाई कर्मी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कार में वरुण पुत्र हीरालाल और उसके पांच अज्ञात साथी सवार थे। आरोपियों ने जय करण को रोका और उनसे कुछ बात करने के बहाने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया।
बात करने के बहाने पीड़ित को कार में बैठाया
जय करण की पत्नी निर्मला देवी के मुताबिक, उनके पति और वरुण के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते बदमाशों ने जय करण को सुनसान जगह पर ले जाकर उन्हें बेरहमी से पीटा। इस हमले में जय करण के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। बदमाशों ने न केवल मारपीट की बल्कि 15 हजार रुपये नकद और जय करण का मोबाइल फोन भी लूट लिया। पीड़ित की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है।
Also Read
8 Jan 2025 08:14 AM
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें