Raebareli News : बकरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, नौ घायल, एक की हालत गंभीर

बकरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, नौ घायल, एक की हालत गंभीर
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 16, 2024 00:30

रायबरेली जिले के एक गांव में एक बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। भयंकर मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। सभी...

Oct 16, 2024 00:30

Raebareli News : रायबरेली जिले के एक गांव में एक बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। भयंकर मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। एक को चोट की गंभीरता के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच काफी चर्चा यह भी हो रहा है कि बकरी की कीमत या खेत में फसल के नुकसान कितना होगा, जो कि अब दोनों पक्षों को इलाज में पैसा खर्च करना पड़ेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



फसल चरने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले रहस कैथवल गांव का रहने वाला नीरज कुमार की बकरी दशरथ लाल के खेत में चरने चली गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। बताया जा है कि कल यानी सोमवार की देर शाम नीरज कुमार की पुत्री नेहा कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी तभी दशरथ की पत्नी सीमा ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई।

घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती
मारपीट की घटना में एक पक्ष से सीमा देवी, उनकी बेटियां अंजलि और आकांक्षा घायल हुईं। दूसरे पक्ष से नीरज की बेटियां नेहा, साधना, करिश्मा, भतीजी सविता भी जख्मी हो गईं। बीच-बचाव कर रहे नीरज के पिता राजाराम और पड़ोसी सोनू भी घायल हुए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। राजाराम को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल किया रेफर 
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल नौ लोग सीएचसी आए थे जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

आंकड़ों की पोल खुलने से मामला अधर में, मसौदे की सीबीआई जांच की मांग

21 Dec 2024 07:29 PM

लखनऊ UPPCL PPP Model : आंकड़ों की पोल खुलने से मामला अधर में, मसौदे की सीबीआई जांच की मांग

उपभोक्ता परिषद ने जो खुलासा किया है, उसके बाद स्थिति बदल गई है। अब इन तमाम बिंदुओं पर उठाए सवालों के मद्देनजर प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है और फिलहाल मामला अधर में पड़ गया है। और पढ़ें