रायबरेली में दलितों की मौत पर सियासत गरमाई : सपा और भाकपा माले ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला

सपा और भाकपा माले ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला
UPT | पीड़ितों से मिलते हुए सपा डेलिगेशन

Jan 11, 2025 19:13

रायबरेली जिले में पिछले दस दिनों के भीतर तीन दलितों की मौत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इन घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माले का एक डेलिगेशन मृतक परिवारों ...

Jan 11, 2025 19:13

Raebareli News : रायबरेली जिले में पिछले दस दिनों के भीतर तीन दलितों की मौत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इन घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माले का एक डेलिगेशन मृतक परिवारों से मिलने के लिए उनके पैतृक आवास पहुंचा। डेलिगेशन ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ मृतकों के परिवारों की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला।

यह है मामला
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गांव में 3 जनवरी को घुन्नु नाम के एक दलित युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस इस मामले का खुलासा करने में अब तक सफल नहीं हो पाई। इसके बाद 8 जनवरी को राम खेलावन नाम के दलित श्रमिक की गांव के दबंग राहुल द्वारा कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़कों पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके परिणामस्वरूप जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस को तैनात किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल 
24 घंटे के भीतर ही पास के गांव रसूलपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति दुखीराम का शव उसकी झोपड़ी में पाया गया। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इन घटनाओं से चिंतित समाजवादी पार्टी और भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवारों से मिलकर शोक व्यक्त किया और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

सपा सांसद आरके चौधरी का बयान
मृतक परिवारों से मुलाकात के बाद सपा सांसद आरके चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए। यदि यह नहीं हुआ तो हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य विजय सिंह विद्रोही ने कहा कि योगी सरकार और कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है और योगी सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है।

Also Read

मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख ठगे, युवती ने जीएसटी-रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम

11 Jan 2025 09:15 PM

लखनऊ Lucknow News : मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख ठगे, युवती ने जीएसटी-रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम

महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें