यातायात पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और अन्य जरूरी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है, वहीं पिछले एक हफ्ते में रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए हैं...
Raebareli News : यातायात माह में बढ़े सड़क दुर्घटना के मामले, दर्जनों लोग गंवा चुके हैं जान
Nov 28, 2024 14:01
Nov 28, 2024 14:01
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
वहीं, गुरुवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जब तड़के एक डीसीएम और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिकअप के ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर केलौली में हुई, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
इसके बाद, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा। पिकअप में टेंट का सामान लोड था, जो रायबरेली की तरफ जा रहा था। घायलों में से एक युवक, मनोज, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली गांव का निवासी था, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। लेकिन इसके बावजूद, लोग सड़क नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे की खबरें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- बिजनौर में ट्रेन की चपेट में आया हाथी : वन विभाग ने शुरू की जांच, ट्रेन सेवाएं रहीं बाधित
Also Read
28 Nov 2024 06:36 PM
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि निजीकरण की आवश्यकता तब होती है, जब कंपनियां आर्थिक रूप से अक्षम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल को निजीकरण के बजाय बकाया राशि वसूली पर ध्यान देना चाहिए। इससे न केवल घाटा खत्म होगा, बल्... और पढ़ें