भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में बुधवार की रात एक किसान की हत्या से सनसनी फैल गई। गुरुवार की सुबह वारदात की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
Raebareli News : सो रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, नहीं थी किसी से दुश्मनी, फिर भी...
Jan 16, 2025 11:15
Jan 16, 2025 11:15
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना भदोखर क्षेत्र में 58 साल के कल्लू यादव की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। कल्लू के सिर और शरीर पर घाव के दर्जनों निशान हैं। कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था। घरवालों ने सुबह उसका खून से लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की नहीं थी किसी से दुश्मनी
मृतक कल्लू यादव के बेटे ने कहा कि कहा कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था। बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह हत्या की यह तीसरी घटना है। जिसमें अलग अलग मामले में दो लोगों की हत्या की गई थी। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा, जेल भेजा, लेकिन बाद में वह छूट गया था।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीएम के लिए शव को भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारों तक जल्द पुलिस पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
16 Jan 2025 01:42 PM
कैसरबाग में बृहस्पतिवार सुबह एक आयुर्वेद चिकित्सक के घर के किचन में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई। सिलेंडर से उठती लपटों को देख कर घर में अफरा-तफरी मच गई। और पढ़ें