रामगोपाल यादव ने की उपचुनाव को रद्द करने की मांग : सपा नेता ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- दोबारा होने चाहिए चुनाव

सपा नेता ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- दोबारा होने चाहिए चुनाव
UPT | Ram Gopal Yadav

Nov 21, 2024 17:04

रामगोपाल यादव ने अपने पोस्ट में कहा है कि जिस तरह का नंगा नाच पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया है, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

Nov 21, 2024 17:04

Lucknow News : लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में धांधली के आरोप लगने लगे हैं। समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग से मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में दोबारा मतदान की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

सपा के आरोप
रामगोपाल यादव ने अपने पोस्ट में कहा है कि जिस तरह का नंगा नाच पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया है, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इन क्षेत्रों में मतदाताओं को डराने-धमकाने का काम किया है और मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। 
लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी
रामगोपाल यादव ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और बीजेपी के बीच। उन्होंने कहा कि जिस तरह का नंगा नाच पुलिस ने उपचुनावों में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

ये भी पढ़ें : सांसद चंद्रशेखर ने आजम खान से की मुलाकात : सीएम योगी पर लगाया आरोप, कहा- लोकतंत्र की अस्मिता लूटी गई

प्रशासन पर आरोप
रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उपचुनाव में धांधली की है और मतदाताओं को डराने-धमकाने का काम किया है। यादव ने कहा कि प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दी हैं और और इसलिए इन सीटों का चुनाव रद्द कर यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में दोबारा चुनाव कराया जाए।

Also Read

परिवार और दुर्घटना दावा अदालतों में तबादले, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की अधिसूचना

21 Nov 2024 08:16 PM

लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट : परिवार और दुर्घटना दावा अदालतों में तबादले, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की अधिसूचना

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मौजूदा कार्यभार को जल्द से जल्द सौंपकर नई जिम्मेदारी संभालें। स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान न्यायालयों में किसी भी लंबित मामले को अनदेखा न करने का सख्त निर्देश दिया गया है। और पढ़ें