जंजाल बना जाति का मुद्दा : अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, सीतापुर में कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प

अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, सीतापुर में कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प
UPT | कांग्रसियों की पुलिस से हुई झड़प

Aug 01, 2024 19:12

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है। कांग्रेसी अनुराग ठाकुर के पुतले को जलाने लालबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई...

Aug 01, 2024 19:12

Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है। कांग्रेसी अनुराग ठाकुर के पुतले को जलाने लालबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल अनूप शुक्‍ल ने पुतला छीन लिया और काफी देर तक छिनाझपटी चलती रही। यह पूरा बवाल संसद में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच हुई बहस के बाद छिड़ा है। आइये जानते हैं क्या है मामला।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की जाति पर मचा घमासान : नाना नेहरू का गोत्र इस्तेमाल करना जायज? समझिए कास्ट और गोत्र का पूरा गणित

पुतले पर छिड़ी बहस

लोकसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जाति संबंधी टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। यूपी के सीतापुर में लालबाग चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला जलाने पहुंचे। इसी दौरान, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल अनूप शुक्ल ने पुतला छीन लिया। इसके बाद पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच काफी देर तक खींचतान चली। झड़प के बीच पुलिस ने पुतले को अपने साथ ले जाने में सफलता प्राप्त की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेसी और पुलिसकर्मी पुतले को लेकर आपस में छिनाझपटी कर रहे हैं। बारिश में पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने के लिए जूझ रहे हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी पुतला छीनने में कामयाब हो जाता है। जैसे ही वह पुतला छीनता है तो तुरंत भागने लगता है। कांग्रेस नेता भी पीछे भागने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस
बीते मंगलवार को संसद में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस हुई थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद काफी हंगामा मच गया। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का कुछ पता नहीं, वह भी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने इस बयान से अखिलेश यादव नाराज हो गए। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता की जाति के बारे में पूछे जाने का अधिकार किसे है।

Also Read

जेवर, तिर्वा और मेरठ शामली पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मांगे लाइसेंस, उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण का हवाला देकर फंसाया पेंच

15 Jan 2025 04:52 PM

लखनऊ UPPCL : जेवर, तिर्वा और मेरठ शामली पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मांगे लाइसेंस, उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण का हवाला देकर फंसाया पेंच

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि यह जो भी लाइन व ट्रांसमिशन सबस्टेशन तैयार किया जा रहे हैं, उसमें कहीं ना कहीं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व डाटा सेंटर सहित अनेक उद्योग घरानों का फायदा होने वाला है। ऐसे में उसकी भरपाई प्रदेश के उपभोक्ता क्यों करेंगे? और पढ़ें