Lucknow News : अजय राय बोले-ढह गई भाजपा के भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी पानी की टंकी

अजय राय बोले-ढह गई भाजपा के भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी पानी की टंकी
UPT | उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय।

Jul 02, 2024 00:33

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पहली ही बारिश में भगवान श्रीराम जी के मंदिर में पानी चूने लगा। वहीं 311 करोड़ की लागत से बने रामपथ में गड्ढा हो गया है और इस तरह से रोड धंसने व रोड में गड्ढा होने की घटनाएं आम हो गई हैं...

Jul 02, 2024 00:33

Lucknow News : यूपी के मथुरा में बीते दिनों पानी की टंकी ढह जाने के मामले में विपक्ष सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोल रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अब इस मामले पर बयान जारी करते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
 
रविवार शाम जनपद मथुरा में सिर्फ तीन वर्ष पुरानी पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। घटना के दौरान टंकी के नीचे दबकर दो लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की भी खबर आई। इस घटना पर अपना रोष प्रकट करते हुए और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अजय राय ने कहा कि आजादी की बाद प्रदेश में इतनी भ्रष्ट सरकार कभी नहीं रही। योगी जी की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है। आदमी तो आदमी इस सरकार ने भगवान को भी नहीं छोड़ा है।
 
अजय राय ने घटना को बताया बेहद शर्मनाक
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पहली ही बारिश में भगवान श्रीराम जी के मंदिर में पानी चूने लगा। वहीं 311 करोड़ की लागत से बने रामपथ में गड्ढा हो गया है और इस तरह से रोड धंसने व रोड में गड्ढा होने की घटनाएं आम हो गई हैं जो योगी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलती हैं। अजय राय ने कहा कि अभी जो मथुरा में हुआ वो निहायत शर्मनाक है। भाजपा के भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी पानी की टंकी भरभराकर गिर गई और निर्दोष नागरिकों का काल बन गई। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा
अजय राय ने कहा कि भ्रष्टाचार के उच्चतम पायदान पर बैठे योगी जी झूठी खबरों से साफ सुथरी सरकार की धारणा गढ़ने में लगे है, मगर जनता अब इनके वास्तविक चेहरे को पहचान चुकी है। पिछले सात सालों में जनता के लाखों करोड़ रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि अगर योगी जी में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें पूरे प्रदेश के इस भ्रष्ट तंत्र की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Also Read

यात्री ने की शिकायत, कुछ दिन पहले वंदे भारत से टपक रहा था पानी

6 Jul 2024 07:15 PM

लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में दौड़ते चूहे का वीडियो वायरल : यात्री ने की शिकायत, कुछ दिन पहले वंदे भारत से टपक रहा था पानी

प्रीमियम ट्रेनों में फ्लाइट की तरह फ्लेक्सी फेयर भी लगता है, जिससे कई बार टिकट के दाम आसमान पर पहुंच जाते है। लेकिन इतने रुपये देने का भी क्या फायदा, जब ट्रेनों के हालात काफी बुरे हैं। पहले वंदे भारत एक्सप्रेस में छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया, अब तेजस एक्सप्रेस में चूह... और पढ़ें