राजधानी में शनिवार को दो दिवसीय गुलाब और ग्लेडियोलस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें 17 प्रदर्शकों ने भाग लिया और कुल 205 प्रविष्टियां प्रदर्शित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका गर्ग और सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया।
Lucknow News : गुलाब-ग्लेडियोलस ने मोहा लोगों का मन, दिखीं कई वैरायटी
Jan 18, 2025 22:02
Jan 18, 2025 22:02
किसानों को पुष्प कृषि में नए अवसर
प्रदर्शनी के बारे में संस्थान के निदेशक डॉ. एके शासनी ने बताया कि यह आयोजन पुष्प कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोनिका गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएसआईआर-एनबीआरआई के बीच हुए समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे राज्य के किसानों को पुष्प कृषि में नए अवसर मिलेंगे।
वितरित की गईं 16 ट्रॉफियां
समारोह के संयोजक डॉ. एस के तिवारी के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों में 16 ट्रॉफियां वितरित की गईं। विशेष पुरस्कारों में सर्वोत्तम एच.टी लाल गुलाब और दुरंगे गुलाब के लिए सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक, सर्वोत्तम सुगंधित हाइब्रिड टी गुलाब के लिए वेदांश आरियाना रोहन, और सर्वोत्तम रंगीन धारीदार एच.टी. गुलाब के लिए दिलकुशा गार्डन, लखनऊ कैंट को सम्मानित किया गया।
इस पुष्पों की लगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में गुलाब और ग्लेडियोलस के अलावा बोन्साई, संकटग्रस्त पौधे और कैक्टस भी प्रदर्शित किए गए। इसके साथ ही हर्बल उत्पादों, सूक्ष्मजैविक प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यह आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा दे रहा है।
Also Read
18 Jan 2025 09:49 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम शनिवार को नेपाल रवाना हो गयी। विश्वविद्यालय की टीम पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए विदेश गयी है। और पढ़ें