निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 जुलाई तक नाम वापस लिया जा सकता है। 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी। समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
UP MLC By Election : सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन, निर्विरोध जीत तय
Jul 02, 2024 14:01
Jul 02, 2024 14:01
3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 जुलाई तक नाम वापस लिया जा सकता है। 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी। समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी ने उपचुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। अखिलेश यादव नहीं चाहते कि उपचुनाव में हार तय होने के बावजूद प्रत्याशी खड़ा किया जाए। इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा। ऐसे में पार्टी ने उपचुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।
राज्य मंत्री रह चुके हैं बहोरन लाल मौर्य
बहोरन लाल मौर्य भाजपा के पुराने नेता हैं। वह बरेली की भोजीपुरा विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। बहोरन लाल मौर्य पहली बार 1996 में विधायक बने। इसके बाद वह दूसरी बार 2017 में भोजीपुरा से विधायक रहे। वह 1997 में राजस्व राज्य मंत्री रहे हैं। वर्ष 2022 में भाजपा ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया। लेकिन, उन्हें सपा के शहजिल इस्लाम से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई विधान परिषद सीट पर भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को उतारकर सियासी समीकरण साधने की कोशिश की है।
Also Read
23 Nov 2024 07:34 PM
विश्व शौचालय दिवस के तहत यूपी में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 25 नवंबर को 'पेंट माई टाॅयलेट' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शौचालय और आसपास की दीवारों पर वॉल पेंटिंग और स्वच्छता संबंधी संदेश लिखकर उनका सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। और पढ़ें