जापान और जर्मनी में काम के इच्छुकों के लिए मौका : 5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी, प्रतिमाह लाख रुपये होगी सैलरी

5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी, प्रतिमाह लाख रुपये होगी सैलरी
UPT | विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। इजराइल, जापान और जर्मनी में मिलेगी नौकरी।

Jan 17, 2025 16:32

जर्मनी में सहायक नर्स की 250 रिक्तियां उपलब्ध है, जिसके लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है। वेतन 2,29,925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा।

Jan 17, 2025 16:32

Short Highlights
  • सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर करना होगा आनलाइन आवेदन
  • सेवायोजन विभाग ने उपलब्ध कराए विदेश में रोजगार के अवसर 
  • इजराइल, जापान और जर्मन में 5000 से अधिक नौकरियां
Meerut News : इजराइल, जापान और जर्मनी में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर को देखते हुए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in विकसित किया गया है।

5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी
इस पोर्टल के माध्यम से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में 5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाने की तैयारी की है, जिसके लिए सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। विभाग द्वारा अभी तक केवल इजराइल में नौकरी दी थी अब विभाग इजराइल के साथ-साथ जापान एवं जर्मनी में भी युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है। विदेशों में नौकरी के के लिए सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन शुरू हो चुके है।

ये है आयुसीमा और इतना मिलेगा वेतन 
इसमें इजराइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग व केयर गिवर (देखभालकर्ता) के लिए 5000 से अधिक रिक्तियां निकली हैं, जिसके लिए नर्सिंग डिप्लोमा योग्यताधारी पुरूष व महिला पात्र होंगे। इजराइल के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गयी है। वेतन 1,31,318 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। 

यह भी पढ़ें : UPPCL News : विद्युत बकाएदारों के लिए मौका, एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 22 जनवरी 2025 तक बढी

जापान में नर्सिग डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता 
जापान में केयर गिवर के 50 पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरूष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगें, जिसके लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष होगी तथा वेतन 1,16,976 प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।

जर्मनी में मिलेगी 2 लाख रुपये सैलरी प्रतिमाह 
जर्मनी में सहायक नर्स की 250 रिक्तियां उपलब्ध है, जिसके लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है। वेतन 2,29,925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी सभी कार्यदिवसों में कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है।

Also Read

अर्जुन अवार्डी बनीं अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी, मेरठ के गांव बहादरपुर में मना जश्न

17 Jan 2025 09:31 PM

मेरठ Meerut News : अर्जुन अवार्डी बनीं अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी, मेरठ के गांव बहादरपुर में मना जश्न

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्रालय की ओर से आज अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवार्ड दिया गया। और पढ़ें