समाजवादी पार्टी पहले जाट बिरादरी से अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद पार्टी ने जातीय समीकरण और ब्राह्मण वोटर्स को देखते हुए जातीय समीकरण साधा...
सपा ने साधा जातीय समीकरण : मेरठ के बाद बागपत में बदला प्रत्याशी, मनोज चौधरी की जगह अमरपाल शर्मा को दिया टिकट
Apr 03, 2024 18:25
Apr 03, 2024 18:25
ये भी पढ़े : बागपत लोकसभा चुनाव : रालोद की चौधर बचाने को सांगवान ने ठोकी ताल, सामने हो सकते हैं अमरपाल
पार्टी ने साधा जातीय समीकरण
पिछले दो दिन से सपा प्रत्याशी बनने को लेकर मनोज और अमरपाल शर्मा में खींचतान चल रही थी। समाजवादी पार्टी पहले जाट बिरादरी से अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद पार्टी ने जातीय समीकरण और ब्राह्मण वोटर्स को देखते हुए जातीय समीकरण साधा दिया है और अब जब नामांकन का केवल एक दिन बाकी रह गया तो सपा ने अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है। अमरपाल शर्मा ने बताया कि उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वो सिंबल लेकर आते ही नामांकन करेंगे।
पहले की प्रत्याशी बदली
अखिलेश यादव ने इससे पहले मेरठ में टिकट बदली की थी। जहां कई दिनों से घमासान छिड़ा था। सोमवार को देर रात अखिलेश यादव ने मेरठ-हापुड़ सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह एडवोकेट का टिकट काट दिया और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं आगरा से सुरेश चंद्र कदम को प्रत्याशी बनाने का ऐलान भी किया है। जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने बागपत से अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें