advertisements
advertisements

Meerut News : पाकिस्तान तक फैलेगी मेरठ के बासमती की खुशबू, 60 लाख से अधिक मूल्य का बासमती बीज वितरित

पाकिस्तान तक फैलेगी मेरठ के बासमती की खुशबू, 60 लाख से अधिक मूल्य का बासमती बीज वितरित
UPT | मेरठ मोदीपुरम स्थित बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान में बासमती बीज खरीदने पहुंचे पंजाब के किसान।

May 08, 2024 09:36

मेरठ के बासमती के बीज की पहचान देश ही नहीं विदेश में भी है। बासमती के सर्वोत्तम बीज के लिए है दूर-दूर के किसान दीवाने हैं। कुछ किसान तो कई सौ किलोमीटर दूर से थोड़ा सा बीज लेने के लिए मेरठ तक...

May 08, 2024 09:36

Short Highlights
  • बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान से बड़ी संख्या में पंजाब और दूसरे राज्यों के किसानों ने खरीदा बीज
  • बासमती के डीएनए प्रमाणित बीज एक हजार किसानों को दिए गए
  • प्रतिवर्ष मेरठ मोदीपुरम स्थित बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान बेचता है बीज 
Meerut : मेरठ मोदीपुरम स्थित बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किए बासमती चावल की खुशबू पंजाब से सटे पाकिस्तान तक फैलेगी। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान से सबसे अधिक बीज पंजाब के किसानों ने खरीदा है। बता दें बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान ने कुछ दिन पूर्व बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया था। जिसमें  लगभग 1000 किसानों ने करीब 60 लाख रुपए का बीज बासमती बीज खरीदा था। बासमती के डीएनए प्रमाणित बीज बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के द्वारा मेले के दौरान किसानों को दिए गए।

पहले दिन चार प्रजातियों का बीज समाप्त
बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के किसानों ने गोष्ठी में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान किसानों ने वैज्ञानिकों से बासमती धान की खेती के गुरु भी सीखें। पहले दिन चार प्रजातियों का बीज समाप्त हो गया था। उसके बाद पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती एक आदि प्रजातियों का बीज वितरित किया गया। पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 18860 प्रजाति का बीज जल्द ही किसानों ने खरीद लिया। 

देश ही नहीं दुनिया में भी मेरठ के बासमती बीज की पहचान
बता दें मेरठ के बासमती के बीज की पहचान देश ही नहीं विदेश में भी है। बासमती के सर्वोत्तम बीज के लिए है दूर-दूर के किसान दीवाने हैं। कुछ किसान तो कई सौ किलोमीटर दूर से थोड़ा सा बीज लेने के लिए मेरठ तक चलकर आए। किसानों में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने प्रदर्शनी में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान ने एक दिन में 60 लाख रुपए का बीज एक दिन में बेचकर रिकॉर्ड बनाया।

गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य
गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉक्टर संतोष कुमार सचान, डॉ. अशोक कुमार यादव, डिप्टी डायरेक्टर पादप सुरक्षा मेरठ मंडल डॉक्टर गोपाल सिंह, डॉक्टर राजेंद्र सिंह प्रधान वैज्ञानिक, डॉ रितेश शर्मा शादी ने व्याख्यान दिए। गोष्ठी में डॉक्टर प्रमोद कुमार तोमर, नेत्रपाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Also Read

बिग ब्रे​किंग : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 09:40 PM

मेरठ School Holiday News : बिग ब्रे​किंग : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें