बुलंदशहर में शादी में मंत्री को बुलाने के लिए किया सौदा : दस लाख में तीन मंत्री और एक लाख में अफसर, लेकिन कोई नहीं आया

दस लाख में तीन मंत्री और एक लाख में अफसर, लेकिन कोई नहीं आया
UPT | कार्यक्रम में कोई नहीं पहुंचा।

Dec 07, 2024 21:45

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अजोबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में मंत्री और नेता को बुलाने के लिए एक व्यक्ति ने एडवांस के तौर.....

Dec 07, 2024 21:45

Bulandshahr  News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अजोबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में मंत्री और नेता को बुलाने के लिए एक व्यक्ति ने एडवांस के तौर पर पांच लाख रुपये ले लिया। बता दें कि एक व्यक्ति ने व्यापारी की भतीजी की शादी में तीन मंत्रियों और एक आयोग उपाध्यक्ष को बुलाने का ठेका ले लिया। 10 लाख में तीन मंत्री को बुलाने का सौदा तय हुआ। एडवांस के रूप में 5 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन शादी के दिन शादी समारोह में कोई मंत्री नहीं पहुंचा।



एडवांस रुपए देने का वादा
पैसा लेने के बाद व्यक्ति ने व्यापारी को दिलासा देता रहा कि मंत्री आएंगे। लेकिन सुबह से शाम तक कोई नहीं आया। हंगामा होने पर पर मान मनौव्व्ल कर एक राज्यमंत्री को बुलाया गया, लेकिन हंगामा देख कुछ देर में वो भी खिसक गए। वहीं ठेका लेने वाले व्यक्ति ने एडवांस रुपए देने का वादा किया। पर, व्यापारी का कहना था, मेरी नाक तो कट ही गई, रुपए का क्या, ये तो बहुत है।

ये भी पढ़ें : Barabanki News : दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...

28 नवंबर को थी शादी
दरअसल, बुलंदशहर के एक बड़े व्यापारी की भतीजी की शादी 28 नवंबर को शादी थी। शहर के एक नामी बैंक्वेट हॉल में प्रोग्राम होना था। चूंकि कार्यक्रम में बड़े-बड़े लोगों को आना था तो तैयारी भी उसी तरह की गई थी। भव्य तरीके से हॉल को सजाया गया। मंत्रियों के स्वागत की तैयारी की गई। दुल्हन के चाचा अपने घर वालों के साथ गेट पर फूल-माला और बैंड बाजे लेकर मंत्रियों के आने का इंतजार करने लगे।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतों से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

मंत्रियों के आने का आश्वासन देता रहा
वो समय भी आ गया, जब इन मंत्रियों को वहां पहुंचना था। इंतजार की घड़ी पल-पल बीत रही थी। पर सुबह से शाम और रात हो गई। मंत्रियों के आने की कोई सुगबुगाहट नहीं हुई। पूछने पर ठेका लेने वाला व्यक्ति, व्यापारी को रात 10 बजे तक मंत्रियों के आने का आश्वासन देता रहा, लेकिन 10:30 बजे तक कोई मंत्री नहीं आया।

 करीब 12 बजे तक हंगामा होता रहा
इसके बाद व्यापारी ठेका लेने वाले व्यक्ति पर बिफर गया। हंगामा होने लगा। आनन-फानन में पड़ोसी जिले गाजियाबाद से एक राज्यमंत्री स्तर के मंत्री को मान मनौव्वल कर वैवाहिक कार्यक्रम में करीब रात 11 बजे लाया गया। इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका। करीब 12 बजे तक हंगामा होता रहा। यह देख वह मंत्री भी वहां से खिसक गए। जब दबाव पड़ा तो ठेका लेने वाले व्यक्ति ने एडवांस पांच लाख में तीन लाख वापस कर दिए और बाद में दो लाख देने का वादा किया।

शादी में लाने का ठेका
उत्तर प्रदेश के एक खास राजनीतिक घराने की बहू और एक आयोग की उपाध्यक्ष को भी शादी में लाने का ठेका लिया गया। इसके लिए 2 लाख रुपए भी तय किए गए, लेकिन वह भी नहीं पहुंचीं। इस व्यक्ति ने व्यापारी से जिले के बड़े प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को भी वैवाहिक कार्यक्रम में लाने का वादा किया। 1 लाख रुपए में सौदा हुआ। कई अफसरों के नाम वैवाहिक कार्यक्रम में लाने के लिए तय किए गए, लेकिन छोटे-मोटे अफसर ही आ सके। इसके बदले उस व्यक्ति को महज 10 हजार ही दिए गए।
 

Also Read

ग्रेटर नोएडा में फिर हो सकती है महापंचायत, 30 दिसंबर को वेस्ट यूपी के किसानों के साथ पहुंचेंगे राकेश टिकैत 

26 Dec 2024 04:52 PM

गौतमबुद्ध नगर Noida Farmers Protest : ग्रेटर नोएडा में फिर हो सकती है महापंचायत, 30 दिसंबर को वेस्ट यूपी के किसानों के साथ पहुंचेंगे राकेश टिकैत 

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां... और पढ़ें