बुलंदशहर में प्रशासन सतर्क : जनपद की मिश्रित आबादी में ड्रोन से की जा रही निगरानी, डीएम ने दिए आदेश

जनपद की मिश्रित आबादी में ड्रोन से की जा रही निगरानी, डीएम ने दिए आदेश
Uttar Pradesh Times | ड्रोन से की जा रही निगरानी

Jan 22, 2024 18:25

सोमवार को अयोध्या में राम की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन को लेकर बुलंदशहर जनपद के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जहाँ एक ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद कर दी गई है।

Jan 22, 2024 18:25

Bulandshahr News : अयोध्या में राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए शहरों और देहात इलाको की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
सोमवार को अयोध्या में राम की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। जनपद में इसके चलते खुशी का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह भजन कीर्तन, सुंदर कांड, भंडारे कराए जा रहे हैं। वातावरण पूरी तरह से राममय बन गया है। वहीं, किसी प्रकार का झगड़ा आदि ना हो इसको लेकर जनपद के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जहाँ एक ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद कर दी गई है , वहीं जनपद की मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। पुलिस सतर्कता के साथ मिश्रित आबादी वाले विभिन्न स्थानों पर ड्रोन से निगरानी करवा रही है। डीएम के आदेश है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read

सांसद-विधायक को काले झंडे दिखाने की चेतावनी, सीएम का ध्यान खींचने का ऐलान

19 Jan 2025 07:08 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में रजिस्ट्री की समस्या पर उठी आवाज : सांसद-विधायक को काले झंडे दिखाने की चेतावनी, सीएम का ध्यान खींचने का ऐलान

नोएडा में फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री की लंबित प्रक्रियाओं और बिल्डरों की मनमानी के कारण लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं से परेशान होकर लोग विभिन्न सोसाइटियों में प्रदर्शन कर रहे हैं... और पढ़ें