काम की खबर : सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी
UPT | चौधरी चरण सिंह विवि में कार्यपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करतीं वीसी प्रो. संगीता शुक्ला।

Nov 30, 2024 22:29

विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव

Nov 30, 2024 22:29

Short Highlights
  • कार्य परिषद की बैठक में कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर सहमति
  • 41 शोध छात्रों को प्रदान की जाएगी उपाधि
  • वीसी प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक 
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित हुई। कार्य परिषद की बैठक में विवि और छात्रों के हित में कई निर्णय लिए गए। 

कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करने का निर्णय
बैठक में विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी संविदा शिक्षकों, कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार गौतम द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव दिया गया। जिस पर सहमति प्रदान की गई।

विद्वत परिषद की बैठक के निर्णय की संपुष्टि
विश्वविद्यालय में 26 नवंबर को हुई विद्वत परिषद की बैठक के निर्णय की संपुष्टि की गई। विश्वविद्यालय में 28 नवंबर को ही परीक्षा समिति में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई वही 28 नवंबर को हुई वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। 41 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। 

डेवलपमेंट सेंटर खोलने के प्रस्ताव को कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से सहमति
कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने के प्रस्ताव को कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई। बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा वित्त अधिकारी रमेश चंद्र कार्य परिषद सदस्य ऑनलाइन रूप से जुड़े पूर्व न्यायाधीश आरबी मिश्रा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर हरिभाव खांडेकर, डॉ. शैलेंद्र जायसवाल, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आरके सोनी, डॉ. असलम जमशेदपुर, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. नाजिया तरन्नुम, डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार गौतम, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Also Read

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

10 Dec 2024 10:06 AM

मेरठ Weather Update : वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

दिन का तापमान कम होने से सर्दी बढेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे सर्दी का अहसास हुआ। और पढ़ें