जिससे मनी लॉड्रिंग का पैसा आया हैं। कॉलर ने कहा कि आपके खिलाफ महाराष्ट्र में एक एफआईआर दर्ज हैं। इस प्रकार साइबर ठगों द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 18 सितंबर, से दिनांक 21 सितंबर के बीच अलग बैंकों में पांच ट्राजेक्शन
Meerut News : डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले तीन राज्यों के चार साइबर ठग गिरफ्तार
Oct 01, 2024 23:34
Oct 01, 2024 23:34
- मेरठ साइबर थाना क्राइम और तीन टीमों ने की गिरफ्तारी
- आरोपी अपने को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बताते हुए करते थे डिजिटल अरेस्ट
- मेरठ के अलावा विभिन्न राज्यों से मिली थी 13 शिकायतें
मनी लॉड्रिंग का पैसा आया
जिससे मनी लॉड्रिंग का पैसा आया हैं। कॉलर ने कहा कि आपके खिलाफ महाराष्ट्र में एक एफआईआर दर्ज हैं। इस प्रकार साइबर ठगों द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 18 सितंबर, से दिनांक 21 सितंबर के बीच अलग बैंकों में पांच ट्राजेक्शन के माध्यम से कुल धनराशि 1,73,80,000 रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु एवं वांछित साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।
मेरठ की तीन टीम नियुक्त कर मुम्बई महाराष्ट्र, बारागल तेलगाना
थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की तीन टीम नियुक्त कर मुम्बई महाराष्ट्र, बारागल तेलगाना व कोलकाता पश्चिम बंगाल राज्यों के लिए रवाना की गई। जहां से दो अभियुक्त मुंबई महाराष्ट्र, एक साइबर ठग को कोलकाता पश्चिम बंगाल और एक अभियुक्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया हैं।
साइबर ठगों के बैंक अकाउट के संबंध
साइबर ठगों के बैंक अकाउट के संबंध में भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP PORTAL पर वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से 14 शिकायतें प्राप्त हैं। गिरफ्तार साइबर ठगों के नाम निलेश बालकृष्ण पुत्र बालकृष्ण साल्वी निवासी वीटीसी शीर पोस्ट शीर सब डिस्ट्रिक गुहागर जिला रत्नागिरि को हरिनिवास सर्किल थाना नौपाडा जनपद मुंबई महाराष्ट्र, नावेद एजास सैयद पुत्र एजास सैयद निवासी तानाजी नगर बिर्लागेट मस्जिद जवल उल्हासनगर ठाणे महाराष्ट्रा, नामिजला राजकुमार पुत्र नामिजला कोमरैया निवासी 1/181 कोमाटी पल्ली तहसील हसनपार्था थाना केयूसी जिला बारागत तेलगाना और सोम्यासिस पाईन पुत्र स्वपन कुमार पाईन निवासी 15 सी चिदमन मुजी लेन विडन स्टीट कलकत्ता पश्चिम बंगाल हैं।
लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करते थे
साइबर ठगों ने पूछताछ में बताया कि वो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त निलेश बालकृष्ण के आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या 100005006195 में वादी द्वारा 90,000,00 रूपये टांसफर किये गये थे। जिनमें से 4,99,500 रूपये नावेद एजास सैयद के खाते में ट्रांसफर हुए। अभियुक्त निलेश बालकृष्ण ने अपना बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को रुपये लेकर प्रयोग करने के लिए देना बताया। नावेद एजास सैयद द्वारा किप्टो करेंसी बेचने का काम करता था।
सोम्यासिस पाईन के नाम पर मोबाइल नम्बर ** का उपयोग
उसने किप्टों करेंसी बेचकर 4,99,500 रूपये अपने खातें में प्राप्त करना व पुनः किप्टों करेंसी खरीदना बताया हैं। अभियुक्त सोम्यासिस पाईन के नाम पर मोबाइल नम्बर ** का उपयोग खाता संख्या 20100031571141 बन्धन बैंक के खाते में करके यूपीआई द्वारा 4500000 रूपये वादी के ट्रांसफर करवाए थे। अभियुक्त नामिजला राजकुमार द्वारा अपने व अपनी पत्नी के नाम पर 12 बैंक खाते खुलवाये हुए थे। जिनमें से कुछ खाते किराये पर ट्रेंडिग कम्पनी को दिये हैं।
अन्य खाते में ट्रेंडिग कम्पनी के सदस्यों द्वारा टार्न्सफर कर लेना
अभियुक्त राजकुमार ने पत्नी के पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या 5918000400002513 में वादी द्वारा 8,80,000/-रूपये टार्न्सफर किये गये थे, जो अन्य खाते में ट्रेंडिग कम्पनी के सदस्यों द्वारा टार्न्सफर कर लेना अभियुक्त राजकुमार की गिरफ्तारी के दौरान विभिन्न बैंको के 10 ए0टी0एम कार्ड व विभिन्न बैंको की 08 पासबुक व मोबाइल फोन जिससे ट्रेडिंग कम्पनी के सदस्यों से बात होती थी बरामद हुये हैं। अभियुक्त राजकुमार के विरूद्व अन्य शहरों में भी 02 अभियोग पंजीकृत होने के कागजात मिले हैं।
Also Read
13 Oct 2024 08:57 AM
इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद गौतम की भाजपा नेताओं से नोंक-झोंक हुई। भाजपा नेता कमल दत शर्मा का कहना है कि रेलवे रोड थाने की पुलिस जीएसटी चोरी करवा रही है। और पढ़ें