ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मारपीट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक सोसाइटी के गेट पर भंडारा कर रहा था...
भंडारा कर रहे युवक पर पति-पत्नी ने किया हमला : सोसाइटी के पुराने विवाद में शुरू हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पीड़ित धरने पर बैठा
Oct 14, 2024 21:04
Oct 14, 2024 21:04
ये भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री संजय सिंह का बेतुका बयान : कहा- गाय पर हाथ फेरने से बीपी और कैंसर से...
सोसाइटी के पुराने विवाद से शुरू हुई मारपीट
यह घटना रविवार को थाना बिसरख क्षेत्र की ग्रीन आर्च सोसाइटी में हुई। सोसाइटी निवासी हिमांशु राजपूत अपने सोसाइटी के बाहर भंडारे का आयोजन कर रहे थे, जिसमें कई लोग शामिल हो रहे थे। इसी दौरान दीपक शर्मा और उनकी पत्नी सोसाइटी के अंदर से आए और हिमांशु से किसी पुराने विवाद को लेकर बहस शुरू कर दी। दोनों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। दीपक शर्मा और उनकी पत्नी ने हिमांशु पर हाथ उठाया और उसे बुरी तरह पीटा।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस मारपीट की घटना को पूरी तरह रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों आरोपी हिमांशु पर हमला कर रहे हैं। हिमांशु ने इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी और घटना की जानकारी दी।
पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए धरने पर बैठा पीड़ित
सूचना मिलने पर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। थाने में पहुंचकर हिमांशु ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अपने असंतोष के चलते हिमांशु थाने में ही जमीन पर बैठ गया और धरने पर बैठने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें : बिजली शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर लगेगी रोक : तीन महीने में ओटीपी व्यवस्था लागू करने का देना होगा एक्शन प्लान
पुलिस ने दर्ज किया मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हिमांशु की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी और दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे सोसाइटी में छोटे विवाद भी कभी-कभी हिंसा का रूप ले लेते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है।
Also Read
21 Dec 2024 06:14 PM
भारत के कपड़ा और परिधान उद्योग ने देश के पहले समर्पित मानव संसाधन शिखर सम्मेलन और मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कारों के उद्घाटन के साथ एक परिवर्तनकारी.... और पढ़ें