इस परियोजना के लिए अभिनेता अक्षय कुमार भी दौड़ में शामिल थे, लेकिन बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने उनको पीछे कर दिया है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी...
यूपी की आज की सबसे बड़ी खबर : बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी, अक्षय कुमार को नहीं मिला मौका
Jan 30, 2024 15:37
Jan 30, 2024 15:37
- बोनी कपूर के कन्सॉर्टियम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर प्रोजेक्ट हासिल किया
- अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट की दौड़ में शामिल थे लेकिन बोनी कपूर से पिछड़ गए
- शुक्रवार को तकनीकी बिड्स खोली गई थीं, चार कनपनियों ने क्वालीफाई किया था
- मंगलवार को चारों कंपनियों की फाइनेंशियल बिड्स खोली गई हैं, बोनी कपूर अव्वल
इन 4 कंपनियों ने तकनीकी बिड क्वालीफाई की थी
मेसर्स सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड।(Maddock Films, Cape of Good Films LLP)
मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (Boney Kapoor and others)
मैसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (T-Series)
लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (Shri KC Bokadia and others)
ये सुपरस्टार्स लाइन में थे
फिल्म सिटी बनाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत, अक्षय कुमार, बोनी कपूर, गुल पनाग और मशहूर डायरेक्टर केसी बोकाडिया लाइन में लगे थे। बालाजी टेलीफिल्म, सोनी टीवी, तुलिप कंपनी और एक कोरियाई कंपनी फिल्म सिटी में जमीन लेने में रुचि दिखाई थी।
जेवर बना निवेशकों की पहली पसंद
यमुना सिटी निवेश के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर पहुंच गया है। इसी वजह से इसे औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी जेवर में बनने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी परियोजना को अगले 6 महीने में धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं।
पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर बनेगी फिल्म सिटी
आपको बता दें कि यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनेगी। यह फिल्म सिटी एक हजार एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। पहले चरण 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को विकसित किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि जो कंपनी पहले चरण में फिल्म सिटी बनाएगी। इसके दूसरे चरण में भी प्राथमिकता दी जाएगी। फिल्म सिटी बनाने वाली कंपनी के लिए एक बात स्पेशल यह होगी कि पूरी जमीन पर बिजली की लाइन, सीवर और अन्य सुविधा उसी को करवानी पड़ेगी। इसके लिए फिल्म सिटी से जुड़ी कंपनियों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।
Also Read
27 Nov 2024 06:58 PM
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, 16 वर्षों से लंबित 21,000 प्लॉट योजना पुनः शुरू होगी। सेक्टर-18 और 20 में यह योजना अब पूरी होगी, और सेक्टर-22 और 24 में औद्योगिक व आईटी परियोजनाएं भी फिर से शुरू होंगी। और पढ़ें