नोएडा के सेक्टर-24 में स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। लॉजिक्स मॉल में दोपहर लगभग 12:15 बजे आग लगी। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन...
बड़ी खबर : नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग, अफरा-तफरी का बना माहौल
Jul 05, 2024 12:49
Jul 05, 2024 12:49
Noida : बारिश के बीच नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, घूमने आए लोग हुए परेशान।#Noida @noidapolice @cfonoida @fireserviceup pic.twitter.com/zAXRjmGYqF
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 5, 2024
कैसे हुआ ये हादसा
जानकारी के अनुसार अचानक लॉजिक्स मॉल में की एक दुकान में धमाका हुआ और आग लग गई। यह घटना दोपहर के उस वक्त हुई, जब मॉल में लोग खरीदारी कर रहे थे। धुआं तेजी से फैलने के कारण मॉल में मौजूद लोग डर के कारण बाहर की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तैनात की गईं। फायरमैन और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पा रहे है।
अभी तक लाखों का सामान हुआ खाक
आग लगने की वजह से मॉल में भारी नुकसान हुआ है। दुकान का सामान जलकर राख हो गया और धुआं फैलने से मॉल की अन्य दुकानों में भी नुकसान हुआ है। आग लगने की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। पुलिस के द्वारा हादसे वाले स्थान के आसपास को खाली करवाया जा रहा है।
Also Read
7 Jan 2025 07:40 PM
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने एक अहम कदम उठाते हुए सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है... और पढ़ें