ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक बच्चे की सीधी आंख में दिक्कत हो गई। बच्चे की आंख को ठीक करने के लिए...
ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर और अस्पताल की घोर लापरवाही : सीधी आंख में थी दिक्कत, लेकिन कर दिया उल्टी का ऑपरेशन
Nov 13, 2024 23:23
Nov 13, 2024 23:23
आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का मामला
सुनील कुमार भाटी ने बताया कि उनके 7 साल के बेटे युधिष्ठिर भाटी की आंख में दिक्कत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गामा-1 में स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में डॉक्टर आनंद वर्मा को दिखाए। डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि इसकी सीधी आंख में कुछ दिक्कत है, उसके लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। सुनील भाटी अपने बेटे के इलाज के लिए मान गए और ऑपरेशन की तैयारी शुरू करवा दी।
ये भी पढ़ें : Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला
ऑपरेशन के नाम पर 45 हजार रुपये लिए
पीड़ित ने बताया कि 12 नवंबर को सुबह 8:00 बजे डॉक्टर आनंद वर्मा ने युधिष्ठिर भाटी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद आनंद ने बोला कि ऑपरेशन सफल हुआ है। अब आपका बेटा बिल्कुल ठीक है। उसकी आंख में प्लास्टिक जैसी धातु मिली है, जिसको निकाल दिया गया है। ऑपरेशन के लिए सुनील भाटी ने आनंद वर्मा को 45,000 रुपये दिए थे।
ये भी पढ़ें : Azamgarh News : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, महीने में दूसरी बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल
डॉक्टर से सवाल-जवाब किए तो...
ऑपरेशन के बाद सुनील भाटी अपने बेटे को घर लेकर आए। वहां पर सुनील भाटी की मां ने जब अपने पोते को देखा तो हैरान हो गई। सुनील भाटी की मां ने कहा कि उल्टी आंख का ऑपरेशन क्यों करवा दिया है? दिक्कत तो सीधी आंख में थी। इसके बाद सुनील भाटी वापस अस्पताल गए और डॉक्टर से सवाल-जवाब किया।
पुलिस के पास पहुंचा मामला
इस पर डॉक्टर और उसकी स्टाफ टीम ने पीड़ित के साथ बदतमीजी की। इसके बाद मामले की जानकारी पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है। अगर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मामला उनके पास ट्रांसफर होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ से अस्पताल सील की मांग
इसके बाद पीड़ित ने मुख्य चिकित्सक अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है। वहीं, दूसरी ओर सुनील भाटी ने अपने बेटे को एक अन्य डॉक्टर के यहां दिखाए। वहां पर अन्य डॉक्टर ने बताया कि इसके लिए ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है। कुछ दवाइयां से ही आपका बेटा ठीक हो सकता है।
Also Read
25 Nov 2024 01:19 AM
गले में नोटों की माला पर टाटा ऐस गाड़ी के चालक ने झपट्टा मारा तो दूल्हा किसी फिल्मी हीरो की तरह पीछा कर चलती गाड़ी पर चढ़ गया। खिड़की के रास्ते... और पढ़ें