काम की खबर : अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी बनकर तैयार, न्यू नोएडा से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी बनकर तैयार, न्यू नोएडा से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
UPT | Symbolic Image

Dec 23, 2024 23:03

ग्रेटर नोएडा में जनवरी के पहले सप्ताह में अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन होने जा रहा है। इसका निर्माण पूरा हो चुका है और अब इसे खोलने के लिए बस हरी झंडी का इंतजार है। इस ओवरब्रिज के खुलने से ग्रेटर नोएडा की टोल प्लाजा और जीटी रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित हो जाएगी।

Dec 23, 2024 23:03

Short Highlights
  • रेलवे ओवरब्रिज से जीटी रोड तक सिंगल रोड को किया गया डबल
  • ग्रेटर नोएडा की टोल प्लाजा और जीटी रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित
  • इंडस्ट्रियल टाउनशिप को फायदा
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जनवरी के पहले सप्ताह में अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन होने जा रहा है। इसका निर्माण पूरा हो चुका है और अब इसे खोलने के लिए बस हरी झंडी का इंतजार है। इस ओवरब्रिज के खुलने से ग्रेटर नोएडा की टोल प्लाजा और जीटी रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित हो जाएगी। इसके अलावा, रेलवे ओवरब्रिज से जीटी रोड तक सिंगल रोड को डबल कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात की समस्याएं भी कम होंगी।

इंडस्ट्रियल टाउनशिप को फायदा
ग्रेटर नोएडा की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, जो स्मार्ट टाउनशिप में से एक है, अब सीधे सड़क से जुड़ जाएगी। इस टाउनशिप में 18 बड़ी कंपनियां करीब 6000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी हैं और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट्स और वर्क टू साइकिल जैसी सेवाएं मौजूद हैं। अब, अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ओवरब्रिज से इस टाउनशिप और आसपास के शहरों जैसे सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे यातायात में आसानी होगी।


ओवरब्रिज पर वाहनों की आवाजाही शुरू
अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह ओवरब्रिज जल्द ही औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। इस ओवरब्रिज के जरिए न्यू नोएडा को ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जो शहर बसाने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय कोट गांव के पास बन रहा है और ओवरब्रिज के चलते यह जगह जीटी रोड से सीधे जुड़ गई है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में सुविधा होगी।

सिंगल रोड को किया गया डबल
अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिंगल रोड को अब डबल कर दिया गया है, जिससे वाहन फर्राटे भरने लगे हैं। पहले यह सड़क चक्रसेनपुर होते हुए कोर्ट की नहर की पटरी से जीटी रोड तक जाती थी, लेकिन अब इसकी दोहरीकरण के बाद, लोग इस सड़क का इस्तेमाल बड़ी संख्या में जीटी रोड पर जाने के लिए कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल पर टोल टैक्स चुकाकर जीटी रोड तक जाना पड़ता था, जबकि दूसरा रूट बोड़की और दादरी से ज्यादा दूर और समय लेने वाला था। अब अजायबपुर से जीटी रोड तक जाना आसान और कम दूरी का हो गया है। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को भी जीटी रोड से सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है, जिससे मालवाहक वाहनों के लिए यात्रा सुगम हो गई है।

Also Read

दो साल पहले मेरठ से लापता आठ साल के जुनैद का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला

23 Dec 2024 09:20 PM

मेरठ Meerut News : दो साल पहले मेरठ से लापता आठ साल के जुनैद का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला

लिसाड़ी गेट के तारापुरी मोहल्ले से दो साल पहले गायब हुए आठ साल के जुनैद का शव मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक लाल रंग के सूटकेस में बरामद हुआ है। जुनैद की गला दबाकर हत्या की गई है। और पढ़ें