ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : मोमोज खाने से 50 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

मोमोज खाने से 50 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
UPT | मोमोज खाने से 50 लोग बीमार

Oct 20, 2024 12:14

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-वन स्थित यथार्थ अस्पताल के पास एक लोकप्रिय मोमोज आउटलेट, जिसे "निर्मला आंटी मोमोज" के नाम से जाना जाता है...

Oct 20, 2024 12:14

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-वन स्थित यथार्थ अस्पताल के पास एक लोकप्रिय मोमोज आउटलेट, जिसे "निर्मला आंटी मोमोज" के नाम से जाना जाता है, में चिकन मोमोज खाने के बाद लगभग 50 लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। प्रभावित लोगों ने उल्टी, दस्त और बुखार जैसे लक्षणों की शिकायत की है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए।

डॉक्टर भी बने पीड़ित
इस घटना के प्रमुख पीड़ितों में सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए की निवासी निहारिका और उनके पति डॉ. सार्थक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम उन्होंने यथार्थ अस्पताल के पास स्थित बाजार से निर्मला आंटी मोमोज आउटलेट से 7 प्लेट चिकन मोमोज मंगवाए थे। उनके परिवार और एक सहयोगी ने भी उन मोमोज का सेवन किया, जिसके बाद सभी की तबीयत अचानक खराब हो गई। निहारिका और डॉ. सार्थक दोनों ही तीन दिन से बिस्तर से नहीं उठ पा रहे हैं, और उन्हें गंभीर रूप से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर शिकायत और स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया
डॉ. सार्थक ने बताया कि उन्हें अतिरिक्त दवाइयों की डोज लेने के बाद ही कुछ राहत मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज की और मोमोज आउटलेट की वेबसाइट पर भी घटना की सूचना दी। सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी इस आउटलेट के मोमोज खाने के बाद बीमार होने की शिकायत की, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। मीडिया में यह खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सहायक आयुक्त (द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मोमोज खाने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जब टीम वहां पहुंची, तो दुकान बंद थी और नमूने नहीं लिए जा सके। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मोमोज के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि इस घटना की सटीक वजह का पता चल सके।



स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती लापरवाही पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। जब इतने लोग बीमार पड़े, तब जाकर विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। इस बीच, प्रभावित लोग चिकित्सा सहायता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि विभाग की ओर से जांच की प्रक्रिया अभी भी अधूरी है। 

घटना के बाद का माहौल
इस घटना ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी है, खासकर उन लोगों में जो नियमित रूप से इस मोमोज आउटलेट से भोजन मंगवाते थे। लोग अब बाहर के खाने को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों का नया जाल : मरीन इंजीनियर को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख वसूले

ये भी पढ़ें : यूपी में ऑर्गन ट्रांसप्लांट में प्राइवेट हॉस्पिटल से बेहद पीछे हैं सरकारी संस्थान : विदेशी मरीजों का वर्चस्व, जानें वजह

Also Read

शराब ठेके से कलेक्शन करने वाले एजेंट से लूट के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

20 Oct 2024 09:24 PM

मेरठ Meerut Police Encounter : शराब ठेके से कलेक्शन करने वाले एजेंट से लूट के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम सौरभ पुत्र नरेश गुर्जर निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर जनपद मेरठ बताया। और पढ़ें