India's Tallest Mall : नोएडा में बन रहा देश का सबसे ऊंचा मॉल, 2000 करोड़ की लागत से होगा तैयार

नोएडा में बन रहा देश का सबसे ऊंचा मॉल, 2000 करोड़ की लागत से होगा तैयार
UPT | India's Tallest Mall

Jun 23, 2024 16:18

भारत का सबसे ऊंचा मॉल बनकर तैयार होने जा रहा है। बता दें कि साया स्टेटस नाम के इस मॉल का निर्माण सेक्टर 129 पर शुरू हो चुका है और इसे 2025 तक...

Jun 23, 2024 16:18

Short Highlights
  • जल्द भारत का सबसे ऊंचा मॉल बनकर तैयार होने जा रहा है
  • साया स्टेटस मॉल का इमारती निर्माण 150 फीट ऊंचा होगा
  • डिजाइनिंग डीपी आर्किटेक्ट्स ने की है

 

Noida News : भारत में मॉलों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, लोगों की आंखें भारत के सबसे ऊंचे मॉल की ओर तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में नोएडा के लिए बड़ी खुशखबरी है, जहां बहुत जल्द भारत का सबसे ऊंचा मॉल बनकर तैयार होने जा रहा है। बता दें कि साया स्टेटस नाम के इस मॉल का निर्माण सेक्टर 129 पर शुरू हो चुका है और इसे 2025 तक पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा।

2000 करोड़ की लागत से होगा तैयार
जानकारी के अनुसार, साया स्टेटस मॉल का इमारती निर्माण 150 फीट ऊंचा होगा और इसमें नौ मंजिलें होंगी। इस मॉल में प्रत्येक मंजिल पर लग्जरी ब्रांड्स के कई स्टोर्स होंगे, जिसमें हाइपरमार्केट, अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स के सामान, क्लह और बार के लिए आरक्षित स्थान होंगे। साया स्टेटस कुल 1.4 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र में होगा, जिसमें 1.1 मिलियन वर्ग फीट जगह पट्टे पर दी जाएगी। इसके निर्माण में 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।

सिंगापुर की कंपनी ने तैयार किया डिजाइन
इस मॉल की डिजाइनिंग डीपी आर्किटेक्ट्स ने की है, जो सिंगापुर की एक प्रमुख फर्म है। कंपनी ने अनुसार, वह 70 प्रतिशत क्षेत्र अपने पास रखेगी और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सा इन्वेस्टर्स को बेचेगी। रिटेल स्पेस की कीमत 18000 से 40,000 रुपए प्रति वर्ग फीट तक होगी। इसके साथ ही बता दें कि साया स्टेटस मॉल में हाइपरमार्केट ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा और मॉल में बेसमेंट पार्किंग स्थल के साथ चौथी से नौवीं मंजिल तक मल्टी लेवल पार्किंग होगी। इसमें 1600 कारों के लिए बड़ा पार्किंग स्पॉट भी बनाया जाएगा। मॉल में कुछ प्रमुख दिल्ली और नोएडा के रेस्तरां, पब और बार भी शामिल होंगे।

लोगों को मिलेगा बढ़िया एक्सपीरियंस
बता दें कि नोएडा में पहले से ही कुछ प्रमुख मॉल हैं, जैसे कि डीएलएफ मॉल, जिसमें हर प्रकार के ब्रांड्स के स्टोर्स, फूड कोर्ट और अन्य व्यापारिक सुविधाएं हैं। वहीं जीआईपी मॉल भी शॉपिंग और मनोरंजन के लिए लोकप्रिय है। सम्पूर्ण रूप से देखा जाए तो, साया स्टेटस मॉल नोएडा में भारतीय शॉपिंग और मनोरंजन के लिए एक नया बेहतरीन गंतव्य बनने का दौर शुरू करने वाला है। इसके अलावा, इस मॉल का निर्माण और सजावट सिंगापुर की उच्चतम मानकों के अनुसार किया जा रहा है, जिससे लोगों को एक विशेष अनुभव प्राप्त होगा।

Also Read

परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

5 Oct 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

टिकैत की जयंती पर किसान लखनऊ जायेगा और थाने में भारी संख्या में जुटेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान आज चिता के लिए उपले लेकर आए एक किसान एक उपला अपने ग्राम से लेकर आया और पढ़ें