यमुना प्राधिकरण में 3000 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा : घोटाले में कई सफेदपोश नेताओं के नाम आए सामने, भैया-भाभी को शामिल कर बनाया गैंग

घोटाले में कई सफेदपोश नेताओं के नाम आए सामने, भैया-भाभी को शामिल कर बनाया गैंग
UPT | यमुना प्राधिकरण

Jul 04, 2024 12:06

घोटालेबाजों ने मास्टर प्लान से बाहर जमीन खरीदने के लिए दो गुमनाम अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराए थे, जो केंद्र सरकार से मंजूर नहीं थे। इन विज्ञापनों के भुगतान का खाता प्राधिकरण के खाते से नहीं, बल्कि एक अधिकारी ने अपनी जेब से किया था।

Jul 04, 2024 12:06

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण में मास्टर प्लान से बाहर करीब 3,000 करोड़ रुपये की जमीन खरीद घोटाले की जड़ें परत दर-परत उखाड़ी जा रही हैं। इस मामले में अब तक 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में अन्य नामों के भी सामने आने का दावा भी किया जा रहा है। सम्मिलित हैं कई सफेदपोश नेता, उनके नाते-रिश्तेदार और भाभी।

कैसे दिया गया घोटाले को अंजाम?
घोटालेबाजों ने मास्टर प्लान से बाहर जमीन खरीदने के लिए दो गुमनाम अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराए थे, जो केंद्र सरकार से मंजूर नहीं थे। इन विज्ञापनों के भुगतान का खाता प्राधिकरण के खाते से नहीं, बल्कि एक अधिकारी ने अपनी जेब से किया था।



बिजली सब-स्टेशन के लिए जमीन खरीदी का खेल
यहां जहांगीरपुर में 765 KVA के बिजली सब स्टेशन के लिए जमीन खरीदी गई थी, वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपने नाते-रिश्तेदारों को इस जमीन को सस्ते दरों पर खरीदवाया और फिर उसे प्राधिकरण ने खरीद लिया। मुआवजा 4 गुना की दर से दिया गया।

बेलाना गांव में किसानों से जमीन खरीदी
बेलाना गांव में भी प्राधिकरण ने किसानों से सस्ते दरों पर जमीन खरीदी और बाद में यमुना प्राधिकरण से खरीदवा ली। इसके बाद मामले में एक तहसीलदार के बेटे और पत्नी के नाम पर जमीन खरीदने का आरोप भी उठा है।

ये भी पढ़ें : हाथरस सत्संग हादसा : जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिका दायर, संसद में उठा मामला

तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ होगा एक्शन
इस जमीन घोटाले की जांच यमुना प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर दर्ज कराई गई थी। अब इस मामले की जांच एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा कर रहे हैं, जिनके निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने दो तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। जांच की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभावित है।

Also Read

इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

6 Oct 2024 10:02 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में मिली कपल की लाश : इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। और पढ़ें