फ़िल्म सिटी पर बड़ी खबर : अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता बोनी कपूर समेत कई दिग्गज तैयार, मंगलवार को होगा अंतिम फैसला! कौन मारेगा बाजी?

अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता बोनी कपूर समेत कई दिग्गज तैयार, मंगलवार को होगा अंतिम फैसला! कौन मारेगा बाजी?
Uttar Pradesh Times | अक्षय कुमार vs बोनी कपूर

Jan 27, 2024 21:56

कार्यालय सभाकक्ष में फिल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिट करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विज़न, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर जोर दिया गया।

Jan 27, 2024 21:56

Short Highlights
  • फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार ने दिया  प्रेजेंटेशन
Noida News : गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए शनिवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार समेत चार हस्तियों ने प्रेजेंटेशन देकर अपनी राय रखी। इन चारों हस्तियों की कंपनियों की बिड प्राधिकरण में दाखिल की गई है और मंगलवार को उस पर अंतिम निर्णय होना है।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट हेतु बिड करने वाली चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेज़ेंटेशन दिया गया। इसमें प्रमुख सचिव व अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, अंशुमन त्रिपाठी सहायक निदेशक द्वारा ऑनलाइन तथा प्राधिकरण की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह तथा विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यालय सभाकक्ष में फिल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिट करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विज़न, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर जोर दिया गया।

इन कंपनियों ने दिया प्रेज़ेंटेशन
M/s. Bayview Projects LLP के तरफ से फिल्म डायरेक्टर  बोनी कपूर, आशीष भूटानी,सीईओ भूटानी इंफ़्रा, अश्विनी चैटलें एवं अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।
04 Lions Films Private Limited की तरफ से के सी बोकाड़िय, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन आदि द्वारा फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विज़न प्रस्तुत किया गया।
M/s. Supersonic Technobuild Private Limited की तरफ से फिल्म मशहूर एक्टर अक्षय कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, प्राधिकरण कार्यालय में दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, दिव्यांशु, अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया।
M/s. Super Cassettes Industries Private Limited (T series) की तरफ से विनय कुमार मित्तल सीईओ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट और सुधीर शर्मा तथा विवेक द्वारा टी सीरीज कंपनी के विज़न, डिज़ाइन, कॉन्सेप्ट का प्रेजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया।

चारों कंपनियों को टेक्निकली योग्य पाया गया, तथा इस संबंध में निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार 30.01.2024 को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी।
 

Also Read

हाथरस हादसे पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले-ये प्रशासन की नाकामी, मुआवजा दे सरकार

3 Jul 2024 02:17 PM

बागपत UP Hathras stampede : हाथरस हादसे पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले-ये प्रशासन की नाकामी, मुआवजा दे सरकार

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। नरेश टिकैत ने हादसे को प्रशासन की अनदेखी और सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया है। और पढ़ें