नोएडा में पुलिसकर्मियों की लापरवाही : ओयो मैनेजर को डॉयल 112 वाहन में बैठा कर बना रहे थे रील, दांव पर आई नौकरी

ओयो मैनेजर को डॉयल 112 वाहन में बैठा कर बना रहे थे रील, दांव पर आई नौकरी
UPT | डॉयल 112 वाहन

Jul 15, 2024 18:09

नोएडा में पुलिसकर्मियों को ओयो मैनेजर से दोस्ती निभाना महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने ओयो मैनेजर को डॉयल 112 वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठाकर रील बना दी। बाद में मैनेजर ने अपनी

Jul 15, 2024 18:09

Noida News : नोएडा में पुलिसकर्मियों को ओयो मैनेजर से दोस्ती निभाना महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने ओयो मैनेजर को डॉयल 112 वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठाकर रील बना दी। बाद में मैनेजर ने अपनी सिंघम वाली रील सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में पीआरवी पर तैनात दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया। वहीं मैनेजर के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में केस दर्ज किया गया है। 

पीआरवी 1852 पर तैनात थे दो कांस्टेबल 
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में पीआरवी 1852 चलती है। इस वाहन पर कांस्टेबल सुमित और सुनील तैनात हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कांस्टेबलों की थाना क्षेत्र के एक ओयो मैनेजर से दोस्ती है। बताया जा रहा है कि दोनों कांस्टेबल की मौजूदगी में ओयो मैनेजर ने डायल 112 की गाड़ी चलाकर अपनी रील बनवाई । इसके बाद मैनेजर ने इस रील को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर दिया। जिसके बाद यूजरों ने नोएडा पुलिस को टैग कर वीडियो शेयर करते हुए मैनेजर और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 

दोनों कांस्टेबल सस्पेंड और मैनेजर पर केस दर्ज 
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में रील बनाने वाले मुकेश नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही कांस्टेबल सुमित व सुनील तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

Also Read

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के खिलाफ आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, महंत को गिरफ्तार करने की मांग

5 Oct 2024 05:00 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के खिलाफ आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, महंत को गिरफ्तार करने की मांग

हजरत अली पैगम्बर साहब को अपमानित किया है। जो कि निंदाजनक है। इससे समाज के लिए अहितकारी हो रहा है। इसके खिलाफ संगीन धाराओं में तत्काल कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और पढ़ें