यमुना प्राधिकरण ने स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट (एसएसए) के तहत इन सभी बुनियादी परियोजनाओं को समय से पहले पूरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ानें शुरू होने का प्रस्ताव...
बदलता उत्तर प्रदेश : देश के सबसे बड़े नोएडा एयरपोर्ट पर बिजली, पानी और सड़क निर्माण का काम पूरा, अब सिर्फ उड़ान का इंतजार
Jan 16, 2025 11:06
Jan 16, 2025 11:06
स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत कार्यों की जिम्मेदारी
यमुना प्राधिकरण के एक अफसर ने बताया कि प्रदेश सरकार और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट हुआ था। इस समझौते के तहत एयरपोर्ट के लिए आवश्यक बिजली, पानी और सड़क जैसे बुनियादी ढांचे का विकास यमुना प्राधिकरण की जिम्मेदारी थी। इन कार्यों की समय से पहले पूर्णता से एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी
नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला इंटरचेंज भी बनकर तैयार हो गया है। 700 मीटर लंबा और आठ लेन का यह इंटरचेंज दयानतपुर गांव के पास बनाया गया है। इसके माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ आगरा और मथुरा जैसे शहरों के यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा एयरपोर्ट
नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी तेजी से तैयार किया जा रहा है। यह परियोजना भारतमाला योजना के तहत एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही है। इस एक्सप्रेसवे में 22 किलोमीटर हरियाणा की सीमा में और 9 किलोमीटर जेवर की सीमा में आता है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जुड़ाव से एयरपोर्ट के यात्रियों को यात्रा में अधिक सहूलियत होगी।
Also Read
16 Jan 2025 11:39 AM
दुहाई में अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। जबकि मधुबन-बापूधाम में अवैध रूप से बने मकान में जीडीए की टीम ने सील लगा दी। और पढ़ें