नोएडा सीईओ की बड़ी कार्रवाई : 200 अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, प्राधिकरण ने मालिकों को दिया 15 दिन का अंतिम अल्टीमेटम

200 अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, प्राधिकरण ने मालिकों को दिया 15 दिन का अंतिम अल्टीमेटम
UPT | सीईओ डॉ.लोकेश एम

Dec 18, 2024 15:11

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध इमारतों में न केवल शो रूम खुले हुए हैं, बल्कि सैकड़ों लोग इन फ्लैटों में रह भी रहे हैं। ये निर्माण सरकारी जमीन पर गलत तरीके से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें ध्वस्त किया जाना आवश्यक है।

Dec 18, 2024 15:11

Noida News : नोएडा के ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) सीईओ डॉ.लोकेश एम ने अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत अथॉरिटी ने अवैध इमारतों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। वर्क सर्कल-3 में बनी लगभग 200 अवैध इमारतों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी किया है, जिसमें संबंधित मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

सीईओ ने दी चेतावनी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध इमारतों में न केवल शो रूम खुले हुए हैं, बल्कि सैकड़ों लोग इन फ्लैटों में रह भी रहे हैं। ये निर्माण सरकारी जमीन पर गलत तरीके से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें ध्वस्त किया जाना आवश्यक है। सीईओ डॉ.लोकेश एम ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी हो रखी है कार्रवाई 
अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब नोएडा अथॉरिटी ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले मई में भी बरौला गांव में हनुमान मंदिर के पास 12 अवैध इमारतों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, उस समय इमारत मालिकों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की, जिसने प्राधिकरण की कार्रवाई पर रोक लगा दी और मालिकों के पक्ष को सुनने का निर्देश दिया।



एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है। यदि मालिक अपना पक्ष संतोषजनक रूप से नहीं रखते हैं, तो निश्चित रूप से बुलडोजर चलाया जाएगा। वर्क सर्कल-3 में खड़ी अवैध इमारतों को सबसे पहले तोड़ा जाएगा और इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया इसी महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। इमारतों को तोड़ने से निकलने वाले मलबे को बेचकर एजेंसी अपना खर्च निकालेगी और प्राधिकरण को भी धनराशि देगी। 

ये भी पढ़ें : लखनऊ विधानसभा घेराव : नोएडा में कांग्रेस नेताओं को घरों में नजरबंद किया गया, सरकार पर उठाए सवाल

इन जगहों पर अधिक अवैध कॉलोनी
नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से 22 सेक्टरों और पांच गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इन सेक्टरों और गांवों की सूची प्राधिकरण ने जारी कर दी है। जारी सूचना में कहा गया है कि सेक्टर-82, 91, 92, 93, 93ए, 93बी, 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108. 110, 136, 137, 141, 142, 143, 143ए, 143बी, 144, गांव सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपताबाद, भंगेल बेगमपुर, गढ़ी और शाहदरा में अवैध रूप से प्लॉटिंग हो रही है।

Also Read

एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

18 Dec 2024 05:02 PM

मेरठ Meerut News : एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और छात्र अभिनव को चोंटे आई और पढ़ें