नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईपीएस अफसर का अधिकारी बताकर ठगी कर रहा था।
नोएडा-एनसीआर में बड़ी ठगी का खुलासा : फर्जी आईपीएस अधिकारी बन देता था वरदात को अंजाम, जानिए पूरा मामला...
Aug 30, 2024 20:32
Aug 30, 2024 20:32
क्या है मामला
आरोपी की पहचान इंद्रनील रॉय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। इंद्रनील अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक स्थानीय होटल में ठहरा हुआ था। जब होटल प्रबंधन ने चेक-आउट के समय बिल का भुगतान करने को कहा, तो उसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने दावा किया कि वह भारत सरकार के एक विशेष अभियान के तहत नोएडा आया है। इस बात पर संदेह होने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी धोखाधड़ी कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी आईडी कार्ड बरामद
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इंद्रनील ने नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य शहरों में भी इसी तरह की फर्जी घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने कई लोगों को परेशान किया और उनके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि वे इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इंद्रनील किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है।
Also Read
26 Nov 2024 07:16 PM
यूपी के मेरठ से बेहद शर्मनाक खबर आई है जहां कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम छात्र को धर्म के नाम पर बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने सबसे पहले... और पढ़ें