गौर सिटी अंडरपास निर्माण : वैकल्पिक मार्ग होगा तैयार, बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

वैकल्पिक मार्ग होगा तैयार, बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही
UPT | गौर सिटी

Jul 18, 2024 13:24

गौर सिटी के पास अंडर पास का काम दो जल्द शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इधर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ये अंडरपास गौर चौक जंक्शन के पास बनाया जा रहा है।

Jul 18, 2024 13:24

Short Highlights
  • जल्द होगा ट्रैफिक समस्या का समाधान 
  • अंडरपास निर्माण के मद्देनजर यातायात प्रबंधन की योजना तैयार
Noida Gaur City : नोएडा के गौर सिटी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक समस्या का समाधान जल्द ही होने जा रहा है। पीक आवर्स में यहां घंटों लंबे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गौर सिटी चौक के पास एक नया अंडरपास बनाया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। हालांकि, निर्माण अवधि के दौरान गौर सिटी के आस-पास वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह कदम क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने और भविष्य में ट्रैफिक प्रवाह को सुचारू बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव
नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौर सिटी चौक पर अंडरपास निर्माण के मद्देनजर यातायात प्रबंधन की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत, बिसरख से तिगड़ी गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग 400 मीटर का हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। साथ ही, गौर सिटी मॉल में प्रवेश को एकतरफा (वन-वे) कर दिया जाएगा। इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को सर्विस लेन से डायवर्ट किया जाएगा, जिसे इस उद्देश्य के लिए और अधिक चौड़ा किया जाएगा। ये उपाय अंडरपास निर्माण के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेंगे।
 
सर्विस रोड के चौड़ीकरण का काम पहले
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने गौर सिटी के पास प्रस्तावित अंडरपास निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि अंडरपास निर्माण शुरू होने से पहले यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सर्विस रोड के चौड़ीकरण का कार्य पहले पूरा करें। साथ ही, सड़कों पर स्थित बिजली के खंभों और अन्य बाधाओं को स्थानांतरित किया जाएगा। ये कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि यातायात को व्यवस्थित और सुचारू रूप से डायवर्ट किया जा सके, जिससे अंडरपास निर्माण के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। 

जल्द शुरू होगा अंडरपास निर्माण
गौर सिटी के पास अंडर पास का काम जल्द शुरू हो जाएगा।  इस परियोजना के शुरू होते ही, निर्माण स्थल के आस-पास वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ये अंडरपास गौर चौक जंक्शन के पास बनाया जा रहा है। 81.27 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंडरपास के निर्माण के लिए 18 महीनों की समय सीमा तय की गई है। इस अंडरपास के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के करीब चार लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। जिन्हें इन दिनों यहां से गुजरने में जाम का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्माण अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें