ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो का रूट बदला : नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली, अब इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, जानें सब कुछ

नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली, अब इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, जानें सब कुछ
UPT | अब नोएडा एक्टेंशन में भी दौड़ेगी मेट्रो

Feb 06, 2024 18:04

नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाले नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इस मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस परियोजना से क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित होंगे।

Feb 06, 2024 18:04

Short Highlights
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेगी मेट्रो
  • 14 किलोमीटर लंबा होगा रूट
  • सेक्टर 61 पर ब्लू लाइन से कनेक्ट होगी मेट्रो
Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में रहने वाले लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होने जा रही है। दरअसल नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बोर्ड बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन
एनएमआरसी द्वारा मंजूर किए गए नए मेट्रो कॉरिडोर की लागत लगभग 2,991 करोड़ रुपये मानी जा रही है। इसमें 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जो नोए़़डा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 से जोड़ेंगे। एक्वा लाइन के सेक्टर 51 से शुरू होकर यह कॉरिडोर सेक्टर 61, सेक्टर 70, सेक्टर 122, सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4, इकोटेक 12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 होते हुए ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 पर खत्म होगा। सेक्टर 61 ब्लू लाइन और एक्वा लाइन का इंटरचेंज होगा।

नोएडा एक्सटेंशन में ट्रैफिक हो जाएगा आधा
नोएडा एक्सटेंशन में बनने जा रहे नए मेट्रो कॉरिडोर का फायदा क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को होगा। इससे न सिर्फ सड़कों पर ट्रैफिक आधा हो जाएगा, बल्कि लोगों को काफी सहूलियत भी होगी। नोएडा को नोएडा एक्सटेंशन से जोड़ने वाले इस नए मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी।

Also Read

हाईकोर्ट पहुंचा मामला, अदालत ने कहा- तीन दिन में करो ये काम

5 Jul 2024 10:19 PM

गौतमबुद्ध नगर आइसक्रीम में कनखजूरा : हाईकोर्ट पहुंचा मामला, अदालत ने कहा- तीन दिन में करो ये काम

न्यायमूर्ति मनमीत पी.एस. अरोड़ा ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। अदालत ने ग्राहक को अगले आदेश तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की सामग्री पोस्ट करने और अपलोड करने पर रोक लगा दी है। और पढ़ें