नोएडा वायु प्रदूषण करने में अव्वल और रोकने फिसड्डी : एयर पोल्यूशन कंट्रोल के मिले पैसे का मात्र 6% उपयोग हुआ

एयर पोल्यूशन कंट्रोल के मिले पैसे का मात्र 6% उपयोग हुआ
UPT | वायु प्रदूषण

Jul 22, 2024 10:54

भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार नोएडा ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवंटित धन के उपयोग में चौंकाने वाली लापरवाही दिखाई है। एक नई सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम...

Jul 22, 2024 10:54

Noida News : भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार नोएडा ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवंटित धन के उपयोग में चौंकाने वाली लापरवाही दिखाई है। एक नई सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत 2019 से प्राप्त 21.95 करोड़ रुपये का केवल 6% ही खर्च किया है। जहां एक तरफ शहर में साल दर साल एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है, वहीं इस भीषण त्रासदी से निपटने के उपाय बेहद कम नज़र आ रहे हैं। ये सरकारी रिपोर्ट सामने आने के बाद आम शहरी की चिंता बढ़ेगी।

पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट
* नोएडा ने 21.95 करोड़ में से मात्र 1.43 करोड़ रुपये का उपयोग किया
* 131 शहरों में से 19 ने आवंटित धन का 50% से कम उपयोग किया
* 4 शहरों ने 25% से भी कम धन का उपयोग किया
* कुल 46 शहरों ने 75% से कम धन का उपयोग किया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनसीएपी, जो 2019 में शुरू किया गया था, का उद्देश्य 2024 तक पीएम-10 प्रदूषण में 20-30% की कमी लाना है। संशोधित लक्ष्य के अनुसार अब 2026 तक 40% कमी का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें : Sawan Somvar : सावन का पहला सोमवार आज मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में हर-हर महादेव

प्रमुख शहरों की स्थिति
* बेंगलुरु: 535.1 करोड़ में से 68.37 करोड़ खर्च
* नागपुर: 132.6 करोड़ में से 17.71 करोड़ उपयोग
* विशाखापट्टनम: 129.25 करोड़ में से 26.17 करोड़ खर्च

कम धन उपयोग वाले अन्य शहरों में पुणे (26.44%), दिल्ली (37.33%), फरीदाबाद (38.89%), वाराणसी (46.25%), और रांची (48.73%) शामिल हैं। स्वतंत्र थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई 2024 तक 131 शहरों को आवंटित कुल 10,566 करोड़ रुपये में से केवल 6,806 करोड़ रुपये (64%) का ही उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ें : सावन के पहले सोमवार पर मनकामेश्वर मंदिर में 501 लीटर दूध से ​अभिषेक, सीएम योगी ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना

नोएडा सबसे प्रदूषित शहर
नोएडा जो पहले से ही देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। स्थानीय पर्यावरणविद् विक्रांत टोंगड ने कहा कि यह आंकड़े बताते हैं कि हमारे अधिकारी वायु प्रदूषण की समस्या को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। जब तक हम इस मुद्दे पर तत्काल और ठोस कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक स्थिति और बिगड़ती जाएगी। नोएडा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि हम इस मुद्दे से अवगत हैं और धन के बेहतर उपयोग के लिए एक व्यापक योजना पर काम कर रहे हैं। आने वाले महीनों में स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें