शुक्रवार को उनके परिजन और सैकड़ों स्थानीय निवासी सेक्टर-58 थाने पहुंचकर दोनों बच्चों की खोजबीन की मांग की है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...
नोएडा में स्कूली दो छात्रों की गुमशुदगी से बवाल : शिक्षक दिवस के बाद हुए लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
Sep 06, 2024 15:33
Sep 06, 2024 15:33
- नोएडा में दो स्कूली छात्रों के गायब होने का मामला
- लापता छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ते थे
- पुलिस कर रही मामले की जांच
यह है पूरा मामला
वहीं घटना की जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को स्कूल गए थे और शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। लेकिन इसके बाद वे गेट नंबर दो से बाहर चले गए और घर नहीं पहुंचे। जब देर रात तक वे वापस नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता न चलने पर पुलिस को सूचित किया। मामले को लेकर, स्कूल प्रबंधन को भी सूचित किया गया और परिजन थाने पहुंचकर पुलिस से सहायता की गुहार लगा रहे हैं। नैतिक ध्यानी के ताऊ दिनेश ध्यानी ने बताया कि परिवार काफी चिंतित है क्योंकि बच्चे कहीं भी जाते नहीं थे।
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र अंतर्गत गुमशुदा 02 बच्चों के संबंध में एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/XaTAcZmLKN
— DCP_Noida (@DCP_Noida) September 6, 2024
सीसीटीवी फुटेज में स्कूल से बाहर निकलते दिखे छात्र
वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। नोएडा के एसीपी अरविंद कुमार ने उत्तराखंड स्कूल का दौरा किया और छात्रों के सहपाठियों से जानकारी प्राप्त की। एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों छात्रों को छुट्टी के बाद गेट नंबर दो से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। एसीपी अरविंद कुमार ने पुष्टि की कि पुलिस छानबीन कर रही है और सभी संभावित सुरागों को परख रही है।
जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील
इसके अलावा, नोएडा जोन के डीसीपी ने ट्विटर पर दोनों बच्चों की फोटो और जानकारी साझा की है। उन्होंने गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए लोगों से मदद की अपील की है और किसी भी थाना चौकी पर इस संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर सेक्टर-58 पुलिस को तुरंत सूचित करने की विनती की है।
ये भी पढ़ें- बाघ के बाद सियार की दहशत : गन्ने के खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजा पर किया हमला, ग्रामीणों और वन विभाग में मतभेद
Also Read
13 Sep 2024 01:41 PM
नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस हिरासत में एक कंटेंट क्रिएटर और उसके साथी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में रील के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज... और पढ़ें