नोएडा में रेव पार्टी के मामले ने शुक्रवार देर रात से शनिवार देर रात तक पुलिस को परेशान किए रखा। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में शुक्रवार देर रात कुछ युवकों को मौके से ही पुलिस ने छोड़ दिया था बताया जाता है कि छोड़े गए युवक किसी बड़े नेता के रिलेटिव थे।
Noida Rave Party : कोर्ट ने 26 युवाओं को दी जमानत, 4 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे
Aug 10, 2024 22:48
Aug 10, 2024 22:48
ये भी पढ़ें : NCR तक इन 3 रूट्स से नशा तस्करी, कई मुल्कों का ड्रग्स कार्टेल शामिल, विशेषज्ञों की केवल एक मांग
26 को बेल कर और 4 को जेल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेव पार्टी मामले में कॉलेज के 30 युवक - युवतियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से 26 को कोर्ट से जमानत मिल गई है। जबकि चार को बाल सुधार गृह भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वंश कुमार , कनय श्रीवास्तव और ईश नेगी उर्फ गांधी के फ्लैट पर पार्टी आयोजित हुई थी। तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
ये थे पार्टी ऑर्गेनाइजर
अंकुर और तनिष्क ने पार्टी का ऑर्गनाइज की थी। दोनों में से तनिष्क की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अंकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही हैं।
दिनभर पुलिस अधिकारियों के बजते रहे फोन
सूत्रों से पता चला है कि यह मामला काफी हाई प्रोफाइल था। नोएडा के पुलिस अधिकारियों के पास इस मामले को लेकर शुक्रवार दे रात से शनिवार देर शाम तक कई हाई प्रोफाइल लोगों के फोन आते रहे जिसके चलते 26 को कोर्ट में हाजिर होते ही जमानत मिल गई। जबकि चार को नाबालिक होने की वजह से बाल सुधार गृह भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : नशा माफिया के निशाने पर एनसीआर के हाईप्रोफाइल कॉलेज और यूनिवर्सिटी, कंट्रोल का कोई प्लान ही नहीं
जल्द ही नाबालिग भी होंगे बाहर
सूत्रों से पता चला है कि बाल सुधार गृह भेजे गए नाबालिग भी हाई प्रोफाइल परिवार से हैं। बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह भेजे गए यह सभी नाबालिक भी सोमवार तक बाहर आ जायेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रोज होती 1000 रेव पार्टियां
सूत्रों से पता चला है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में मौजूद सैकड़ों फार्म हाउस और नामी हाईराइज सोसायटीयों में रोजाना करीब 1000 से ज्यादा रेव पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है। इन रेव पार्टियों में हाई प्रोफाइल लोगों के बच्चे शामिल होते हैं। इन पार्टियों में हैवी ड्रग्स और महंगे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल होता है। यहां तक कहा जाता है कि इन रेव पार्टियों का लोकल पुलिस चौकी से लेकर थाने तक को पता होता है। लेकिन पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले लोगों के मोटे चढ़ावे के बाद ये अपनी आंखें मूंद लेते हैं।
Also Read
15 Jan 2025 04:46 PM
आज सुबह नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो वोल्वो बसें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि दोनों बसें ग्वालियर और गोरखपुर से आ रही थीं। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। और पढ़ें