नोएडा से बड़ी खबर :  ट्विंकल जैन बनी नोएडा की एसीपी, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर 

ट्विंकल जैन बनी नोएडा की एसीपी, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर 
UPT | ट्विंकल जैन

Aug 26, 2024 01:01

उत्तर प्रदेश में रविवार को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इसी क्रम में ट्विंकल जैन नोएडा पुलिस में एसीपी बनी हैं। वह इससे पहले इससे पहले ट्विंकल जैन मथुरा में...

Aug 26, 2024 01:01

Noida News : उत्तर प्रदेश में रविवार को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इसी क्रम में ट्विंकल जैन नोएडा पुलिस में एसीपी बनी हैं। वह इससे पहले इससे पहले ट्विंकल जैन मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं। इस दौरान ट्विंकल जैन ने वहां तहलका मचा दिया था। लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं। ट्विंकल जैन 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के धार में हुआ था। दूसरे प्रयास में यूपीएससी पास की थी। 



दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा की थी पास 
ट्विंकल जैन ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा 138वीं रैंक के साथ पास की। इसके लिए ट्विंकल ने कहीं से कोई कोचिंग नहीं ली। उन्होंने सेल्फ स्टडी करके खुद ही सारी पढ़ाई की। इसका नतीजा यह हुआ कि ट्विंकल ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। आपको बता दें कि ट्विंकल ने धार जिले के सेंट जॉर्ज स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। इससे पहले वह मथुरा में तैनात थीं

सरकार की तरफ से मिला इनाम 
नोएडा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात होने से पहले ट्विंकल जैन मथुरा की एएसपी के पद पर कार्यरत थीं। ट्विंकल जैन को 7 जनवरी 2024 को एएसपी मथुरा के पद पर तैनात किया गया था। मथुरा में अपने पद पर रहते हुए ट्विंकल जैन ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। इसका इनाम सरकार ने उन्हें एसीपी नोएडा बनाकर दिया है।

Also Read

भारत का धर्मनिरपेक्षता के प्रति दृष्टिकोण इसके समृद्ध, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को दर्शाता

13 Sep 2024 03:07 PM

हापुड़ Eid Miladunnabi : भारत का धर्मनिरपेक्षता के प्रति दृष्टिकोण इसके समृद्ध, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को दर्शाता

जलसों को धार्म गुरुओं और पीएचडी स्कॉलरों द्वारा खिताब किया गया। जिसमें भारत की धर्मनिरपेक्षता को दुनिया को सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया। और पढ़ें