यूनिटेक की तीन बड़ी परियोजनाओं का काम शुरू : घर खरीदारों को मिलेगी राहत, 15 वर्षों से अटका था काम

घर खरीदारों को मिलेगी राहत, 15 वर्षों से अटका था काम
UPT | Unitech Projects

Sep 16, 2024 21:04

यूनिटेक के एम्बर और बरगंडी प्रोजेक्ट 30 जून 2026 तक पूरे हो जाएंगे। विलो प्रोजेक्ट के प्लॉट अगले छह महीने में दे दिए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट में कुल 5,586 लोगों को घर मिलेंगे, जिसमें अंबर में 422 फ्लैट, बरगंडी में 395 फ्लैट और...

Sep 16, 2024 21:04

Short Highlights
  • 15 वर्षों से रुका हुआ काम फिर से शुरू
  • यूनिटेक बोर्ड के चेयरमैन वाईएस मलिक ने की घोषणा 
Noida News : पिछले 15 सालों से रुके यूनिटेक के तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम फिर से शुरू हो गया है। इस मौके पर सेक्टर 96 में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई। समारोह में करीब 400 घर खरीदार शामिल हुए। एम्बर, बरगंडी और विलो नाम के ये तीन प्रोजेक्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 96, 97 और 98 में बन रहे हैं।

सुप्रिम कोर्ट का आदेश
यूनिटेक के नए बोर्ड के चेयरमैन वाईएस मलिक ने घोषणा की है कि कंपनी के एम्बर और बरगंडी प्रोजेक्ट 30 जून 2026 तक पूरे हो जाएंगे। विलो प्रोजेक्ट के प्लॉट अगले छह महीने में दे दिए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट में कुल 5,586 लोगों को घर मिलेंगे, जिसमें अंबर में 422 फ्लैट, बरगंडी में 395 फ्लैट और विलो में 397 बंगले शामिल हैं। वित्तीय कठिनाइयों के कारण यूनिटेक ने इन परियोजनाओं को पूरा नहीं किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित नए बोर्ड ने इन परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी ली है। साथ ही, गोल्फ कोर्स के चारों ओर एक विशेष वॉकवे बनाने की भी योजना है। परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक फंड जुटाने के लिए शेष प्लॉट जनवरी 2025 में बेचे जाएंगे।

यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में रिफंड की मांग
सेक्टर 113 में यूनिटेक के यूनिहोम्स 3 प्रोजेक्ट में 1,621 घर खरीदारों में से 941 ने रिफंड की मांग की है। नोएडा प्राधिकरण ने 26.5 एकड़ में 1,751 इकाइयों को मंजूरी दी है, जिसमें लगभग 9 एकड़ जमीन अभी भी खाली है। इसी तरह, सेक्टर 117 में यूनिटेक की एक्सक्विसाइट, द रेजिडेंस, यूनिहोम्स 1 और 2, यूनीवर्ल्ड और गार्डन परियोजनाओं में कुल 3,327 घर खरीदार हैं, जिनमें से 1,036 ने रिफंड का अनुरोध किया है। प्राधिकरण ने 56 एकड़ में 3,728 इकाइयों को मंजूरी दी है और 8.7 एकड़ जमीन अभी भी खाली है।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी साहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी साहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें