यूपी में बनेगा एक और एक्सप्रेस-वे : न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा, सरकार ने दी मंजूरी

न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा, सरकार ने दी मंजूरी
UPT | यह मेटा एआई द्वारा जनरेट की गई सांकेतिक तस्वीर है

Oct 18, 2024 16:31

न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेस-2 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत, 1500 हेक्टेयर भूमि पर एक लॉजिस्टिक हब भी स्थापित किया जाएगा।

Oct 18, 2024 16:31

Short Highlights
  • यूपी में बनेगा एक और एक्सप्रेस-वे
  • न्यू नोएडा को एयरपोर्ट से जोड़ेगा
  • औद्योगिक सुविधाओं का होगा विकास
Noida News : लखनऊ में आयोजित योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेस-2 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत, 1500 हेक्टेयर भूमि पर एक लॉजिस्टिक हब भी स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर उच्च अधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

औद्योगिक सुविधाओं का होगा विकास 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास की कृषि भूमि को औद्योगिक क्षेत्र में बदलने का निर्णय भी लिया गया है। अब एयरपोर्ट के निकट विभिन्न प्रकार की औद्योगिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यमुना सिटी के विभिन्न सेक्टर्स, जैसे कि 8A, 8B, 8C, 8D और 8E, में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, अन्य सेक्टरों में भी व्यावसायिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।



मास्टर प्लान 2041 को भी मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। यह मास्टर प्लान 796 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में लागू होगा, जिसमें पहले से शामिल 171 गांवों के अतिरिक्त नए गांव जोड़े जाएंगे। यह योजना क्षेत्र में समग्र विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इससे यमुना प्राधिकरण के नए शहर का निर्माण होगा।

परिवहन व्यवस्था में होगा सुधार
इन सभी विकास परियोजनाओं के जरिए न केवल परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिकीकरण भी तेजी से बढ़ेगा। नई लॉजिस्टिक सुविधाओं और औद्योगिक केंद्रों के निर्माण से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा। मास्टर प्लान 2041 के तहत योजनाबद्ध विकास से यह क्षेत्र न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होगा, बल्कि रहने योग्य भी बनेगा।

यह भी पढ़ें- आयरन स्क्रैप : बोगस रैकेट के जरिए 285 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, अब रजिस्टर्ड कारोबारी देंगे 2 प्रतिशत टीडीएस

यह भी पढ़ें- Noida Airport Update : विमानों की लैंडिंग का रास्ता साफ, 30 नवंबर को यात्रियों को लेकर उड़ेंगे हवाई जहाज

Also Read

रालोद छोड़ने के बाद मेराजुद्दीन अहमद की पार्टी में वापसी, संविधान बचाओ सम्मेलन में हुए शामिल

18 Oct 2024 05:22 PM

गाजियाबाद पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती : रालोद छोड़ने के बाद मेराजुद्दीन अहमद की पार्टी में वापसी, संविधान बचाओ सम्मेलन में हुए शामिल

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद ने शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित कांग्रेस संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी की। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल... और पढ़ें