यमुना प्राधिकरण : गुरुग्राम में सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू, 750 एकड़ में बनेगा उत्तर भारत का पहला फिनटेक हब

गुरुग्राम में सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू, 750 एकड़ में बनेगा उत्तर भारत का पहला फिनटेक हब
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 27, 2024 11:45

उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी के विकास का खाका तैयार कर लिया है। इस योजना के तहत, फिनटेक सिटी...

Jul 27, 2024 11:45

Greater Noida News : उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी के विकास का खाका तैयार कर लिया है। इस योजना के तहत, फिनटेक सिटी को तीन चरणों में 750 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक चरण में 250 एकड़ शामिल होंगे। 

सम्मेलन की योजना
प्राधिकरण अगले महीने गुरुग्राम में एक सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप 500 फॉर्च्यून कंपनियों और संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

फिनटेक सिटी की विशेषताएं
उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी को आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें ब्लॉकचेन, पेमेंट, एक्सचेंज, रिसर्च, डिजिटल मनी, ऑनलाइन बैंकिंग, और निवेश जैसे क्षेत्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने लौटाई सुरक्षा : नंदकिशोर ने कहा- खानापूर्ति के लिए दिए गए सुरक्षाकर्मी..., जानिए पूरा मामला

निवेश के लाभ  
फिनटेक सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों को कई लाभ मिलेंगे। एफडीआई नीति के तहत शतप्रतिशत विदेशी निवेश वाली कंपनियों को 75% भूमि सब्सिडी मिलेंगे। आरएंडडी सब्सिडी के तहत कंपनियों को अनुसंधान और विकास के लिए पांच साल तक वित्तीय सहायता दि जाएगी। कौशल विकास में प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये प्रति वर्ष की सब्सिडी तय की गई है।

वित्तीय क्षेत्र की कंपनियां 
फिनटेक के अंतर्गत वह कंपनियां आती हैं, जो इस सिटी में ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश, रिसर्च, क्राउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज, और बीमा कंपनियों जैसी संस्थाओं को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। कंपनियों को अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी, और फिनटेक सिटी में निवेश के लाभ बताए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की शुरू हुई तैयारी : नौ अगस्त को लखनऊ में होगा सेमिनार

अंतरराष्ट्रीय अध्ययन  
फिनटेक को विकसित करने के लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है। इसका 31 जुलाई तक लेआउट प्लान तैयार होना है

निवेशकों को प्रोत्साहित
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में वित्तीय संस्थाओं की मौजूदगी को देखते हुए, हम उन्हें फिनटेक सिटी में निवेश के लाभों के बारे में जानकारी देंगे और आकर्षित करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से प्राधिकरण फिनटेक सिटी को लेकर निवेशकों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा और क्षेत्र की संभावनाओं को उजागर किया जाएगा।

Also Read

केक काटते हुए हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, जेवर क्षेत्र का बताया जा मामला

6 Oct 2024 02:18 PM

गौतमबुद्ध नगर सड़क पर जन्मदिन मनाने का फितूर : केक काटते हुए हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, जेवर क्षेत्र का बताया जा मामला

हाल ही में, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवा एक कार के बोनट पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, केक पर पटाखे भी लगे हुए थे और जैसे ही एक युवक केक काटता है, अन्य लोग शोर मचाते हैं... और पढ़ें