गाजियाबाद में हैवानियत : नशीला पदार्थ पिलाकर 15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, दरिंदों ने इलाज के लिए थमाएं 2300 रुपये

नशीला पदार्थ पिलाकर 15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, दरिंदों ने इलाज के लिए थमाएं 2300 रुपये
UPT | Symbolic Image

Jun 25, 2024 12:18

गाजियाबाद में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसमें एक किशोरी को रेड बुल में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बर्बरता की हदें पार की हैं। इसके बाद जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसे...

Jun 25, 2024 12:18

Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसमें एक किशोरी को रेड बुल में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बर्बरता की हदें पार की हैं। इसके बाद जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राइवेट पार्ट में 10 टांके लगाए गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता के भाई को भी जान से मारने की धमकी देकर उसे बंधक बनाए रखा। बताया जा रहा है कि जब एक रिश्तेदार उनके घर पहुंचा तब इस मामले का खुलासा हुआ।


जानिए कब हुई ये घटना 
मूलरूप से बागपत जिले में अशरफाबाद थल निवासी एक परिवार फिलहाल गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गांव पसौंडा स्थित प्रेम गार्डन में रहता है। परिवार में मां और उनके तीन बच्चे हैं। मां फ्लैट्स में झाड़ू-पोछा करके परिवार का गुजारा करती है। छोटे दो भाइयों की देखभाल 15 वर्षीय किशोरी करती है। पीड़िता किशोरी के अनुसार, '11 जून को मां काम पर गई थी और दोनों भाई मदरसे में पढ़ने गए थे। दोपहर 12 बजे के आसपास मोहित नाम का लड़का कमरे पर आया और बोला कि मेरी मां शालीमार रोड पर खड़ी हैं, उन्होंने मुझे बुलाया है। ये कहकर मोहित मुझे अपने साथ ले गया। वो मुझे शालीमार गार्डन में बुध बाजार की एक बिल्डिंग में ले गया। वहां पर हमारे मकान मालिक का भतीजा सारिक पहले से मौजूद था। दोनों ने मुझे बैठा लिया और कहा कि तेरी मां अभी दवाई लेकर आ रही हैं।' 

मकान मालिक ने भी धमकाया 
पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे रेड बुल एनर्जी ड्रिंक पिलाई। इसे पीकर मुझे चक्कर आने लगे। इसके बाद मोहित और सारिक ने मेरा रेप किया। धमकी दी कि अगर मैं ये बात किसी को बताउंगी तो मेरे दोनों छोटे भाइयों को जान से मार दिया जाएगा। इस घटना से मैं बुरी तरह डर गई। किसी तरह घर पहुंची। वहां मुझे ब्लीडिंग शुरू हो गई। मैं कमरे की कुंडी लगाकर लेट गई। रात के 10 बजे जब मां घर आई तो मैं उन्हें देखकर रोने लगी। मां को पूरी बात बताई। आवाज सुनकर मकान मालिक भी हमारे कमरे में आ गया। हमें धमकाया कि अगर किसी को इस बारे में कुछ बताया तो अच्छा नहीं होगा।'

Also Read

इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद भी शामिल

3 Jul 2024 09:40 PM

मेरठ किसान आंदोलन की आवाज बने नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान : इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद भी शामिल

जिन सांसदों का सम्मान किया गया। उनमें कैराना की इकरा हसन, मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक, नगीना से सांसद चंद्रशेखर] सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) (सांसद पूर्णिया), अमराराम चौधरी (सांसद सीकर) शामिल हैं और पढ़ें