Ghaziabad News : 'काम तो हम करा ही लेंगे, सब अपने आप को हाईकोर्ट का जज समझने लगे हैं'

'काम तो हम करा ही लेंगे, सब अपने आप को हाईकोर्ट का जज समझने लगे हैं'
UPT | अधिवक्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में जबरन घुसकर एक लड़की का फार्म अटेस्ट करने का दबाव बनाया

Nov 30, 2024 08:46

थाना कविनगर में अधिवक्ता के खिलाफ न्यायिक कार्यावाही में बैठे लोकसेवक का जानबूझकर कार्य में विध्न डालकर अपना कार्य कराने से संबंधित धमकी देने का मुकदमा दर्ज

Nov 30, 2024 08:46

Short Highlights
  • सिविल जज की कोर्ट में जबरन घुसे अधिवक्ता ने की बदसलूकी
  • जनपद न्यायाधीश ने दिए एफआईआर दर्ज के आदेश 
  • आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना कविनगर में जिला जज के आदेश पर एक अधिवक्ता के खिलाफ कोर्ट में बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि अधिवक्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में जबरन घुसकर एक लड़की का फार्म अटेस्ट करने का दबाव बनाया।

अधिवक्ता से बिना अनुमति अंदर आने के बारे में पूछा
सिविल जज ने जब अधिवक्ता से बिना अनुमति अंदर आने के बारे में पूछा तो वो बाहर निकल गए और पेशकार से बदसलूकी की। इस पर जिला जज के आदेश पर थाना कविनगर में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ये है मामला 
सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां तैनात पेशकार संजय कौशिक ने कविनगर थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि एक अधिवक्ता जो अपना नाम अतुल डोभाल पुत्र टीपी डोभाल बता रहे थे। वो बिना अनुमति के सिविल जज सीनियर डिविजन के कक्ष में प्रवेश कर गए। इसके बाद एक फार्म उनकी तरफ बढ़ाते हुए कहा कि लड़की का फार्म अटेस्ट करना है, मै अधिवक्ता हूं।

अधिवक्ता बाहर निकल गए और पेशकार को बुलाया
सिविल जज गाजियाबाद ने कहा कि आप बिना अनुमति के अंदर कैसे आ गए हैं। इस पर अधिवक्ता बाहर निकल गए और पेशकार को बुलाया। इसके बाद अधिवक्ता ने आक्रोशित होकर जोर-जोर से कहा कि काम तो हम करा ही लेंगे, इन लोगों का दिमाग ज्यादा खराब हो गया है, सब अपने आप को ज्यादा बड़ा हाईकोर्ट का जज समझने लगे हैं। यह कहते हुए अधिवक्ता वहां से चले गए।

जिला न्यायाधीश के आदेश पर
इस बारे में सिविल जज ने जिला न्यायाधीश को अवगत कराया। जिसके बाद जिला न्यायाधीश के आदेश पर थाना कविनगर में अधिवक्ता के खिलाफ न्यायिक कार्यावाही में बैठे लोकसेवक का जानबूझकर कार्य में विध्न डालकर अपना कार्य कराने से संबंधित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

Also Read

सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

30 Nov 2024 10:05 AM

मेरठ काम की खबर : सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव और पढ़ें