अच्छी खबर : हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के अलावा इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवाएं

 हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के अलावा इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवाएं
UP Times | हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के अलावा इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवाएं

Dec 29, 2023 14:53

दिल्ली एनसीआर के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यात्रा करते हैं। राजधानी लखनऊ जाने के लिए एनसीआर के यात्री रेल और हवाई सेवा का सहारा लेते हैं...

Dec 29, 2023 14:53

Ghaziabad News : दिल्ली एनसीआर के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यात्रा करते हैं। राजधानी लखनऊ जाने के लिए एनसीआर के यात्री रेल और हवाई सेवा का सहारा लेते हैं। लखनऊ की इस यात्रा को और सुगम बनाने के लिए गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा शुरू करने के आदेश दिए हैं।

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के सांसद और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के आदेश पर जल्द गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट तक हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इस रूट के लिए स्टार एयरलाइंस कंपनी के द्वारा 15 जनवरी से पहली हवाई यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने इसके लिए एयरपोर्ट का निरीक्षण और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जांच पड़ताल की है। बता दें कि अब तक दिल्ली एनसीआर के लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए रेल और हवाई यात्रा का उपयोग करते हैं। हवाई यात्रा का उपयोग करने के लिए गाजियाबाद से दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी होती है अब यात्री गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए यात्रा कर पाएंगे। स्टार एयरलाइंस कंपनी द्वारा शुरू में इस रूट पर 19 सीटर प्लेन लगाया गया है जो 15 जनवरी से लोगों यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा।

इन शहरों के लिए भी सेवाएं शुरु
हिंडन एयरबेस से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पंजाब स्थित बठिंडा शहर के लिए हिंडन एयरबेस से सीधी फ्लाइट हैं। इन हवाई उड़ानों का संचालन बिग एयरलाइंस द्वारा किया जाता है। सर्दी और कोहरे के चलते फिलहाल इन शहरों के लिए हवाई सेवाएं बाधित है। जल्द ही इन जगहों के लिए दोबारा से यात्रा शुरू की जाएंगी। एनसीआर के लोगों की लंबे समय से अयोध्या के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग है। गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने अयोध्या के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू करने के संकेत दिए हैं। अयोध्या के लिए हिंडन एयरबेस से 30 जनवरी के बाद हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।

Also Read

दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, किनारे वाहन खड़ा करने पर कटेगा चालान

23 Nov 2024 06:23 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस अलर्ट : दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, किनारे वाहन खड़ा करने पर कटेगा चालान

यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण होने वाले दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक्सप्रेसवे प्रशासन और यातायात पुलिस ने नई रणनीतियों को लागू किया है। और पढ़ें