Ghaziabad News : फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, जांच में जुटी पुलिस

फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, जांच में जुटी पुलिस
UPT | दंपती का फाइल फोटो।

Dec 18, 2024 16:11

पति का नाम पंकज कुमार गुप्ता 51 वर्ष और पत्नी का नाम रीना 50 वर्ष था। दोनों का 12 वर्षीय एक मंदबुद्धि बेटा है।

Dec 18, 2024 16:11

Short Highlights
  • गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन का मामला
  • दोनों को 12 साल का एक मंदबुद्धि बेटा
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा  
Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है। पति का नाम पंकज कुमार गुप्ता 51 वर्ष और पत्नी का नाम रीना 50 वर्ष था। दोनों का 12 वर्षीय एक मंदबुद्धि बेटा है।

माता-पिता के पास छोड़ने जाते थे
दंपति अपने बेटे को प्रतिदिन पास में रहने वाले अपने माता-पिता के पास छोड़ने जाते थे। कल जब बेटे को छोड़ने नहीं गए तो घटना का पता चला। मामले में और जानकारी की जा रही है।

शवों को फंदे से उतरवाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में एक दंपती का शव फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दंपती के शवों को फंदे से उतरवाया और परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों में दंपती के माता पिता हैं।

पंकज के मोबाइल पर फोन किया
उन्होंने बताया कि उनका बेटा पंकज प्रतिदिन अपने बेटे को उनके पास छोड़ जाता है। आज जब वो बेटे को छोड़ने नहीं गए तो उन्होंने पंकज के मोबाइल पर फोन किया। काफी देर तक घंटी जाती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया इसके बाद उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। तब जाकर इसकी जानकारी हुई।  

 

Also Read

एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

18 Dec 2024 05:02 PM

मेरठ Meerut News : एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और छात्र अभिनव को चोंटे आई और पढ़ें