Ghaziabad Assembly by-election 2024 : रामलीला मैदान से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 4.61 लाख मतदाता करेंगे अपने विधायक का चुनाव

रामलीला मैदान से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 4.61 लाख मतदाता करेंगे अपने विधायक का चुनाव
UPT | उप निर्वाचन क्षेत्र 56,गाजियाबाद में उपचुनाव को लेकर पत्रकार वार्ता करते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Oct 17, 2024 08:42

मीडिया से आग्रह किया है कि वह निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने हेतु सहयोग प्रदान करें

Oct 17, 2024 08:42

Short Highlights
  • उप निर्वाचन क्षेत्र 56,गाजियाबाद में उपचुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने की प्रेस कांफ्रेंस
  • शांतिपूर्ण मतदान कराना और मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाना हमारी जिम्मेदारी
  • मतदाताओं में जागरूकता के लिए चलाया जाएगा विधानसभा क्षेत्र में अभियान
Ghaziabad Assembly by-election 2024 : गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 56-गाजियाबाद है। रिटर्निंग आफिसर डॉ० संतोष कुमार उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद को बनाया गया हैं। नामांकन स्थल कक्ष संख्या 127, न्यायालय अपर जिलाधिकारी नगर में होगा। 56- गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सहायक रिटर्निंग आफिसर चार है। जो जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद, नायब तहसीलदार गाजियाबाद, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद, नगर शिक्षा अधिकारी विजयनगर जोन हैं।

एक पिंक बूथ और एक युवा बूथ बनाया जाएगा
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र 56 में मतदान केन्द्र की संख्या 119 व मतदेय स्थल 506 हैं। 56- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 15 अक्टूबर 2024 के आधार पर मतदाताओं की संख्या 4,61,360 लाख है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या  2,54,017, महिला 2,07,314, अन्य 29, कुल 4,61,360 मतदाता हैं। इनमें जेण्डर रेशियों 816, 18-19 मतदाता 5,449, 85+ मतदाता 1,324 व सर्विस मतदाता 240 हैं। दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित मतदाता 2,388 हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक महिला बूथ, एक युवा बूथ की स्थापना की गयी है। जिस पर मतदान स्टाफ के रूप में महिलाएं तथा युवा कर्मचारी नियुक्त रहेंगें।

रामलीला मैदान से रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
56-गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान पार्टियों की रवानगी रामलीला मैदान से रवाना की जायेगी। उप निर्वाचन 2024 के मतगणना सम्बन्धी कार्य नवीन मण्डी स्थल, हापुड रोड, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद में किया जायेगा। निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। इसके साथ ही उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किये जाने हेतु जनपद के अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के दौरान चुनाव प्रचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग आफिसर से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त किया जायेगा।

नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 30 अक्टूबर
उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 56-गाजियाबाद- 2024 के निर्वाचन की अधिसूचना कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की दिनांक 18-10-2024, नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिनांक 25-10-2024, नाम निर्देशन की जाँच हेतु अन्तिम दिनांक 28-10-2024, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 30-10-2024, मतदान का दिनांक 13-11-2024, मतगणना का दिनांक 23-11-2024 व दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा 25-11-2024 है।

डीएम ने किया मीडिया से सहयोग का आग्रह
इस दौरान आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन से सम्बंधित अनेक सवाल किये गये। जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उत्तर दिये गये। इसके साथ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मीडिया से आग्रह किया है कि वह निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने हेतु सहयोग प्रदान करें। प्रेस कांफ्रेस में मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Also Read

खाने में क्यों मिलाती थी पेशाब, कबूलनामा सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

17 Oct 2024 10:13 AM

गाजियाबाद मेड ने कर दिया खुलासा : खाने में क्यों मिलाती थी पेशाब, कबूलनामा सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक प्रतिष्ठित रिहायशी सोसाइटी का है... और पढ़ें