Ghaziabad News : दिल्ली सेक्शन के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति शुरू

दिल्ली सेक्शन के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति शुरू
UPT | दिल्ली सेक्शन के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति शुरू।

Nov 13, 2024 23:30

आरआरटीएस कॉरिडोर पर विद्युत आपूर्ति के लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशनों के साथ करार किया है।

Nov 13, 2024 23:30

Short Highlights
  • साहिबाबाद से आगे दिल्ली की दिशा में नमो भारत का ट्रायल रन
  • सब स्टेशनों पर 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया
  • एएफसी सिस्टम और अन्यच तकनीकी कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित 
Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor : दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से आगे दिल्ली की दिशा में नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया जा रहा है। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों को परिचालन हेतु तैयार किया जा रहा है। इन स्टेशनों में बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित सहायक (ऑग्जिलियरी) सब-सटेशनों (एएसएस) को 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है। जिससे स्टेशन की विद्युत प्रणाली, एएफ़सी सिस्टम और अन्य तकनीकी कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है।

वायडक्ट एवं टनल के माध्यम से केबल पहुंचाई
इन स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति के लिए वर्तमान में, गाज़ियाबाद रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) से 33 केवी क्षमता वाली केबल आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन तक वायडक्ट एवं टनल के माध्यम से पहुंचाई गई है, जिसके सफलतापूर्वक उर्जीकृत होने के बाद इन स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 

सराय काले खां रिसीविंग सब स्टेशन से की जाएगी सप्लाई
गाजियाबाद आरएसएस से दिल्ली खंड को बिजली की आपूर्ति एक अस्थायी प्रावधान है। आने वाले समय में दिल्ली सेक्शन को विद्युत आपूर्ति सराय काले खां रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) से की जाएगी जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सराय काले खां आरएसएस में विद्युत आपूर्ति दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड के ग्रिड से तथा आईपी स्टेट स्थित गैस टर्बाइन पावर स्टेशन (जीटीपीएस) से की जाएगी। दिल्ली सेक्शन के सबसे बड़े सराय काले खां स्टेशन में भी एएसएस रूम बनकर तैयार हो चुका है और इसे भी जल्द ही चार्ज किया जाएगा। 

स्टेशनों को ऑग्जिलियरी विद्युत आपूर्ति 
स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति आरएसएस और एएसएस के माध्यम से की जाती है। आरएसएस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों से बिजली प्राप्त कर उसे स्टेशन पर बनाई गई एएसएस में भेजता है जिससे स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। आरएसएस द्वारा ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक्शन और स्टेशनों को ऑग्जिलियरी विद्युत आपूर्ति की जाती है। 

आरआरटीएस कॉरिडोर पर 05 रिसीविंग सब स्टेशनों 
दिल्ली से मेरठ के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर पर 05 रिसीविंग सब स्टेशनों (आरएसएस) का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से गाज़ियाबाद, मुरादनगर और शताब्दी नगर (मेरठ) आरएसएस बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि सराय काले खां आरएसएस से भी जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पाँचवां आरएसएस मोदीपुरम (मेरठ) में निर्माणाधीन है।

यूपी में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशनों के साथ करार 
आरआरटीएस कॉरिडोर पर विद्युत आपूर्ति के लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशनों के साथ करार किया है। इन ग्रिड सबस्टेशनों से 220kV वोल्टेज पर बिजली एनसीआरटीसी के गाज़ियाबाद, मुरादनगर और शताब्दी नगर स्थित रिसीविंग सब स्टेशन तक आ रही हैं, यहाँ से 25kV की बिजली ट्रेनों के संचालन के लिए और 33kV की बिजली आरआरटीएस स्टेशनों के एएसएस के जरिए स्टेशनों की अन्य समस्त जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा रही है। 

Also Read

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

14 Nov 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें